newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राहुल गांधी ने कहा- ‘बड़ी समस्या आने वाली है’ जवाब मिला- ‘कांग्रेस की राजमाता खरब पति है दो चार सौ करोड़…’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कीजिए। गोदाम में अनाज पड़े हैं। जिनके पास राशनकार्ड नहीं हैं उन्हें भी राशन दिया जाना चाहिए। न्याय योजना को अपनाइये। सीधे गरीबों के खाते में पैसे भेजिए

नई दिल्ली। गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने कोरोनावायरस को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए पत्रकारों से बात की। इस मौके पर उन्होंने सभी दलों को एकसाथ आकर इस महामारी से लड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि देश सबसे पहले होना चाहिए। अपनी बात रखते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार को कई सुझाव दिए हैं। राहुल ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए हमें दो स्तरों पर काम करना होगा। पहला- अर्थव्यवस्था के स्तर पर और दूसरा- मेडिकल स्तर पर।

Rahul Gandhi

हालांकि राहुल गांधी की बात को कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट भी किया गया है, जिसपर लोगों ने राहुल गांधी की ही क्लास लगा दी। दरअसल राहुल गांधी ने अपनी बात में कहा कि, “बड़े पैमाने पर वित्तीय समस्या आने वाली है। आप बेरोजगारी की पहली लहरों को देखने जा रहे हैं और फिर यह बढ़ेगी। आप हमारी वित्तीय प्रणाली पर भारी दबाव देखेंगे।”

rahul gandhi tweet congress

इस ट्वीट पर लोगों राहुल गांधी और कांग्रेस की जमकर क्लास लगाई। श्याम शंकर तिवारी नाम के एक यूजर ने इस ट्वीट पर लिखा है कि, ‘कांग्रेस की राज माता खरब पति है दो चार सौ करोड़ क्यो नही दे देती।’

tiwari tweet rahul gandhi

इस ट्वीट के जवाब में यशवंत ने लिखा कि, ‘हे कुलश्रेष्ठ इस विपत्ति काल में आप अपना राजमाता सोनिया जी का जितनी जल्दी हो सके स्विस बैंक अकाउंट के मुंह और द्वार दोनों खोल दिए जाएं।’

yashwant kumar

देखिए इस ट्वीट पर लोगों ने कैसे-कैसे जवाब दिए हैं…

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने कहा कि कोरोना से असली लड़ाई राज्य सरकारें और जिला प्रशासन लड़ रही हैं। केंद्र सरकार को राज्य सरकारों और जिला प्रशासन की मदद करनी चाहिए। वायनाड में कोरोना के मरीजों की संख्या को नियंत्रित किया गया है। पूरे केरल में कोरोना को लेकर रणनीति बनाई गई और इसका असर अब देखने को मिल रहा है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित कीजिए। गोदाम में अनाज पड़े हैं। जिनके पास राशनकार्ड नहीं हैं उन्हें भी राशन दिया जाना चाहिए। न्याय योजना को अपनाइये। सीधे गरीबों के खाते में पैसे भेजिए। सरकार छोटे और लघु उद्योगों के लिए पैकेज तैयार करे ताकि रोजगार न छिने।

Rahul Gandhi

राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को लॉकडाउन के दौरान 10 किलो गेहूं-चावल, एक किलो दाल, एक किलो चीनी भूखे लोगों हर हफ्ते देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी की कई बातों से असहमत होता हूं, लेकिन आज उनसे नहीं बल्कि कोरोना से लड़ने का वक्त है।