newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Weather: दिल्ली-एनसीआर में बारिश से बढ़ी ठंड, विजिबिलिटी हुई कम

Delhi Weather: दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार सुबह बारिश (Delhi Rain) हुई। जिससे ठंड (Cold) में बढ़ोत्तरी हुई। सर्दी के मौसम की ये पहली बारिश है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले समय में और ठंड बढ़ेगी।

नई दिल्ली। दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार सुबह बारिश (Delhi Rain) हुई। जिससे ठंड (Cold) में बढ़ोत्तरी हुई। सर्दी के मौसम की ये पहली बारिश है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आने वाले समय में और ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताया है कि अगले कुछ घंटों तक दक्षिण दिल्ली, दक्षिण पश्चिमी दिल्ली, द्वारका और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास भी बारिश हो सकती है।

rain

इसके साथ ही उत्तर पूर्वी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, छपरौला, मोदीनगर, पिलखुवा, नरेला, लोनी-देहात, हिंडन एयरफोर्स स्टेशन, चांदपुर, बिजनौर, नाजियाबाद और सहारनपुर में भी बारिश की संभावना है।

राजधानी दिल्ली में आज सुबह हल्की बारिश हुई। ये ITO से है।

इसके अलावा नोएडा में आज सुबह हल्की बारिश हुई। तस्वीरें नोएडा सेक्टर-14A से।