Rain Alert: यूपी समेत इन राज्यों में आज भी भारी बारिश की चेतावनी, जरूरी होने पर ही घर से निकलें

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड, हरियाणा में भी बारिश होगी। तमिलनाडु के कोयंबटूर, तिरुपुर, डिंडिगुल, थेनी, मदुरै, करूर, नमक्कल, इरोड और सेलम जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। आंध्रप्रदेश के रायलसीमा, तेलंगाना के तमाम इलाकों, विदर्भ और पश्चिमी मध्यप्रदेश में भी बारिश होते रहने का अनुमान है।

Avatar Written by: October 11, 2022 9:49 am
rains in up 3

नई दिल्ली। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग IMD के मुताबिक यूपी समेत कई राज्यों में बारिश का कहर अभी जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने यूपी के अलावा उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है। यूपी समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों में 5 अक्टूबर से बारिश का कहर बरपा है। यूपी में ही अब तक 34 लोग बारिश की वजह से हादसों का शिकार होकर जान गंवा चुके हैं। हालात को देखते हुए राज्य में आज भी स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला सरकार ने किया है। किसानों की फसल ज्यादातर चौपट हो चुकी है। 17 जिलों के तमाम इलाकों में भारी बारिश से बाढ़ भी आ गई है। मौसम विभाग ने लोगों से कहा है कि जहां अलर्ट है, वहां जरूरी होने पर ही घर से निकलें।

Rainy day

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी की राजधानी लखनऊ, गोंडा, बाराबंकी, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, महराजगंज, कुशीनगर, सीतापुर, हरदोई, सिद्धार्थनगर, उन्नाव, कानपुर, रायबरेली, अमेठी, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, अयोध्या, पीलीभीत, शाहजहांपुर जिलों में आज और कल दोपहर तक भारी बारिश हो सकती है। प्रतापगढ़, मीरजापुर, सोनभद्र, वाराणसी, सोनभद्र, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी जिलों में भी हल्की से तेज बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है।

rains in up 2

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड, हरियाणा में भी बारिश होगी। तमिलनाडु के कोयंबटूर, तिरुपुर, डिंडिगुल, थेनी, मदुरै, करूर, नमक्कल, इरोड और सेलम जिलों में भारी बारिश होने के आसार हैं। वहीं, आंध्रप्रदेश के रायलसीमा, तेलंगाना के तमाम इलाकों, विदर्भ और पश्चिमी मध्यप्रदेश में भी अगले दो-तीन दिन तक बारिश होते रहने का अनुमान जताया गया है। तेलंगाना के कई इलाकों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक इस बार लौटते मॉनसून की वजह से हो रही बारिश ने पिछले करीब 20 साल का रिकॉर्ड भी कई जगह तोड़ा है। बारिश की वजह से ठंड के भी जल्दी आने के आसार दिख रहे हैं।