newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राजस्थान में आधी रात तक चली गहलोत की कैबिनेट मीटिंग, सत्र बुलाने पर अड़े

गहलोत राज्यपाल पर दबाव बनाने के लिए राजभवन पहुंच गए। यहां पर उन्होंने नारेबाजी और धरने पर बैठ गए। भूख लगी तो बिस्किट का आनंद लिया, लेकिन वहां से हटे नहीं।

नई दिल्ली। राजस्थान में सियासी ड्रामा अब अपने चरम पर है। सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच छिड़ी इस जंग में अब मामला गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र के बीच आ गया है। दरअसल गहलोत चाहते हैं कि विधानसभा सत्र सोमवार को बुलाया जाए ताकि वो अपना शक्ति प्रदर्शन कर पाएं, लेकिन राज्यपाल को इस मामले में किसी फैसले पर पहुंचने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए।

Ashok gahlot Meeting

इसी को लेकर गहलोत सरकार की शुक्रवार को रात लगभग सवा 10 बजे जयपुर में सीएम आवास पर कैबिनेट की मीटिंग शुरू हुई। रात साढ़े बारह बजे तक चले इस कैबिनेट मीटिंग का एक ही एजेंडा था कि सरकार को कैसे बचाया जाए। सीएम अशोक गहलोत अपने विधायकों के साथ मीटिंग करते रहे, और कानूनी विकल्पों और सियासी हथियारों पर गंभीर मंत्रणा की।

kalraj-mishra

दरअसल सीएम गहलोत के सामने अपने कुनबे को एकजुट रखने की चुनौती है। अशोक गहलोत को डर सताने लगा है कि कहीं ऐसा ना हो कि फ्लोर टेस्ट में देरी हो तो दो-चार विधायक हाथ से खिसक जाएं। इसलिए वे फ्लोर टेस्ट करके डंके की चोट पर अपनी सीएम की कुर्सी को संवैधानिक मान्यता देना चाहते हैं। सीएम अशोक गहलोत अब सोमवार से विधानसभा का सत्र चाहते हैं, लेकिन राज्यपाल कलराज मिश्र कोरोना संकट और संवैधानिक प्रावधानों के अध्ययन का हवाला देते हुए थोड़ा वक्त मांग रहे हैं। गहलोत ने शुक्रवार शाम को कहा कि राज्यपाल दबाव में आ गए हैं। उन्हें विधानसभा का सत्र बुलाना चाहिए।

Ashok gahlot MLA Rajbhavan

आलम ये था कि शुक्रवार को गहलोत राज्यपाल पर दबाव बनाने के लिए राजभवन पहुंच गए। यहां पर उन्होंने नारेबाजी और धरने पर बैठ गए। भूख लगी तो बिस्किट का आनंद लिया, लेकिन वहां से हटे नहीं। आखिरकार राज्यपाल घर से बाहर निकले और विधायकों से बातचीत की। उन्हें भरोसा दिलाया कि मामला कोर्ट में है लिहाजा कानूनी राय के बाद ही वो विधानसभा सत्र बुलाने का फैसला कर सकते हैं। हालांकि राजभवन में करीब 3 घंटे के सुपर सियासी ड्रामे के बाद कांग्रेस विधायकों का धरना खत्म हुआ और वो होटल लौट गए। बता दें कि राजस्थान कांग्रेस के विधायक लगभग 10 दिनों से जयपुर के एक होटल में डेरा डाले हैं।