newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच स्पीकर ने SC से वापस ली याचिका, जानिए क्या है वजह

राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच आज विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने बागी विधायकों (पायलट खेमा) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस लेने की गुहार लगाई। कोर्ट ने स्पीकर की ओर से दायर याचिका को वापस लेने की अनुमति दे दी है।

नई दिल्ली। राजस्थान में जारी सियासी उठापटक के बीच आज विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने बागी विधायकों (पायलट खेमा) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस लेने की गुहार लगाई। कोर्ट ने स्पीकर की ओर से दायर याचिका को वापस लेने की अनुमति दे दी है। यानी फिलहाल इस मामले की सुनवाई जयपुर हाईकोर्ट में ही जारी रहेगी। बता दें कि स्पीकर ने याचिका में सचिन पायलट और 18 अन्य विधायकों को जारी अयोग्यता नोटिसों पर अपना फैसला टालने के लिए कहा था।

Sachin Pilot and Ashok Gehlot

सुप्रीम कोर्ट में स्पीकर सीपी जोशी के वकील कपिल सिब्बल ने याचिका वापस लेने की मांग करते हुए कहा कि अब हाईकोर्ट में 10th शेड्यूल के प्रावधानों को चुनौती देने पर सुनवाई शुरू हो गई है। हम पहले जो मसला लेकर आए थे, अब सुनवाई उससे आगे बढ़ चुकी है। हम विचार करके ज़रूरत के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट आएंगे। इसके बाद जजों ने स्पीकर को याचिका वापस लेने की इजाज़त दे दी।

बता दें कि राजस्थान में जारी सियासी लड़ाई के बीच कांग्रेस सोमवार को सभी राज्यों में राजभवन के बाहर प्रदर्शन कर रही है। इस दौरान दिल्ली में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी की अगुवाई में प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में राजभवन के बाहर प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पीएल पुनिया समेत कई कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में ले लिया गया है।

बता दें कि भाजपा के खिलाफ पार्टी यह प्रदर्शन राजस्थान में गहलोत सरकार को गिराने की कथित साजिश को लेकर कर रही है।