newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राज्यसभा सांसदों को झटका, टिकट बुक कराने के बाद नहीं की यात्रा तो खुद ही करेंगे भुगतान

ध्यान होगा कि राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कोरोना संकट शुरु होते ही ऐलान कर दिया था कि राज्यसभा में फिजुलखर्जी पर रोक लगेगी।

नई दिल्ली। कोरोना काल में लगातार सरकारी खर्चे में कटौती जारी है। अब राज्यसभा सांसदों को लेकर भी एक खबर आ रही है। ध्यान होगा कि राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने कोरोना संकट शुरु होते ही ऐलान कर दिया था कि राज्यसभा में फिजुलखर्जी पर रोक लगेगी। साथ ही अधिकारियों की विदेश यात्रा पर रोक भी लगा दी थी और नई कारों की खरीद को भी एक साल के लिए टालने का निर्देश दे दिया था।

अब राज्यसभा सांसदों को इस संकट काल में एक और झटका दिया गया है। दरअसल राज्यसभा के सांसद अपनी यात्रा के लिए ट्रेन की टिकट तो बुक करा लेते हैं लेकिन कई बार बिना यात्रा किए वह टिकट वैसे ही बर्बाद हो जाती है और उसके कारण राज्यसभा को अतिरिक्त बोझ के तौर पर इन टिकटों का पैसा वहन करना पड़ता है।

venkaiah naidu

ऐसे में राज्यसभा सांसदों की एक साथ बहुत सारी ट्रेनों में बुकिंग करवाने की शिकायतों के बाद राज्यसभा सचिवालय ने नियमों में बदलाव किया है। राज्यसभा सचिवालय ने पाया है कि कई सांसदों ने ये रुटीन बना रखा है कि एक ही दिन में यात्रा करने के लिए वो कई ट्रेनों में आरक्षण करा लेते हैं। लेकिन यात्रा सिर्फ एक ट्रेन से ही करते हैं। ऐसे में राज्यसभा सचिवालय रेलवे को उन बुकिंग के लिए पैसे रिफंड करता हैं जिन पर सांसदों ने यात्रा तक नहीं की होती है।

Ranchi New Delhi Rajdhani Train

राज्यसभा सचिवालय ने कहा है कि इससे न सिर्फ व्यर्थ का खर्च बढ़ता है बल्कि राज्यसभा के बजट पर भी अतिरिक्त बोझ भी पड़ता है। साथ ही आम आदमी के लिये भी मुश्किल बढ़ जाती है। अगर सांसद ऐसा नहीं करते तो उस टिकट की कीमत उनसे ही वसूली जाएगी।

Venkaiah Naidu

आपको पता होगा कि हर सांसद को प्रथम श्रेणी एसी का एक मुफ्त ट्रेन पास मिलता है जिस पर वो देश भर में कहीं भी और किसी भी समय यात्रा कर सकता है। रेल से यात्रा कर रहे सांसद के एक सहयोगी के लिए भी ट्रेन के एसी 2 टियर कोच में मुफ्त यात्रा की सुविधा है। इसके साथ सांसद की पत्नि के लिए भी ट्रेन में सांसदों के समान ही यात्रा का प्रावधान है।

ऐसे में खबरों की मानें तो वित्त वर्ष 2019-20 में राज्यसभा को रेलवे ने कुल 8 करोड का बिल भेजा है। दरअसल, रेलवे के द्वारा भेजे गए सांसदों की टिकटों के कुल बिल का एक तिहाई राज्यसभा को भरना पड़ता है। जाहिर है लोकसभा का बिल भी 8 करोड़ का तीन गुना ही होगा। इसलिए राज्यसभा के बजट पर अतिरिक्त बोझ घटाने के लिए तमाम राज्यसभा सांसदो से अपील की गयी है कि जितनी बुकिंग उन्होंने करवायी है उनमें से जिन टिकटों का इस्तेमाल वो नहीं कर रहे हैं उसे कैंसिल करा लिया करें। अगर सांसद ऐसा नहीं करते तो उस टिकट की कीमत उनसे ही वसूली जाएगी।