Kisan Andolan: जानिए क्यों संबित पात्रा को देख डिबेट छोड़ भागे राकेश टिकैत (वीडियो)

Kisan Andolan: इसी मुद्दे को लेकर न्यूज चैनल इंडिया टीवी पर डिबेट रखी गई। जिसमें एंकर सौरव शर्मा के साथ किसान नेता राकेश टिकैत भी जुड़े थे। इस डिबेट में राकेश टिकैत से ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब जानने के लिए बुलाया गया था। हालांकि डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को जैसे ही जोड़ा गया वैसे ही टिकैत की बौखलाहट देखने को मिली है और वह डिबेट छोड़कर चले गए।

Avatar Written by: July 27, 2021 9:15 am

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते सुर्खियों में छाए रहते है। राकेश टिकैत किसान आंदोलन  के जरिए राजनीति करने में जुट हुए है। खुद को किसानों के मसीहा बताने वाले राकेश टिकैत की जुबान दिन-ब-दिन बेलगाम भी होती जा रही है। आपको बता दें कि सोमवार को टिकैत ने ऐलान किया कि 15 अगस्त को तिरंगा फहराकर ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। राकेश टिकैत ने कहा कि ट्रैक्‍टर रैली निकालना कोई गलत चीज नहीं है। हालांकि टिकैत के इस ऐलान के साथ ही यह सवाल भी जरूरी उठता है कि इस बात की क्या गारंटी है कि 15 अगस्त को ट्रैक्टर रैली के दौरान फिर से 26 जनवरी 2021 को किसान ट्रैक्टर रैली में हुई हिंसा की घटना नहीं दोहराई जाएगी।

rakesh tikait

इसी मुद्दे को लेकर न्यूज चैनल इंडिया टीवी पर डिबेट रखी गई। जिसमें एंकर सौरव शर्मा के साथ किसान नेता राकेश टिकैत भी जुड़े थे। इस डिबेट में राकेश टिकैत से ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब जानने के लिए बुलाया गया था। हालांकि डिबेट के दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा को जैसे ही जोड़ा गया वैसे ही टिकैत की बौखलाहट देखने को मिली है और वह डिबेट छोड़कर चले गए। इतना ही नहीं राकेश टिकैत ने कहा कि संबित पात्रा से क्या बहस करें, इन्हें दिमाग का बुखार है।

आगे कार्यक्रम के दौरान टिकैत ने बेतुका बयान देते हुए कहा कि भाजपा नेता संबित पात्रा को सिर्फ तमिल भाषा आती है, उसी में यह बात करते हैं। जिसके बाद टिकैत के इस बयान को पात्रा ने तमिल भाषा के अपमान की तरह लिया और उनसे माफी मांगने के लिए कहा लेकिन वह बिना माफी मांगे ही डिबेट छोड़कर भाग गए।