newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राक्षसराज रावण के मंदिर में भी राम मंदिर भूमिपूजन उत्सव पर गूंजेगा ‘जय श्री राम’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर को जब अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे, तो राक्षसराज रावण का मंदिर भी ‘जय श्री राम’ के जयकारों से गूंज उठेगा।

गौतम बुद्ध नगर (यूपी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार दोपहर को जब अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखेंगे, तो राक्षसराज रावण का मंदिर भी ‘जय श्री राम’ के जयकारों से गूंज उठेगा। बिसरख क्षेत्र में बना मंदिर लंका के राजा रावण को समर्पित है, जिसका भगवान राम ने वध किया था।

ravan-mandir-bisrakh-UP

रावण मंदिर के पुजारी महंत रामदास ने कहा, “हम अयोध्या में ‘भूमि पूजन’ समारोह संपन्न होने के बाद मिठाई भी वितरित करेंगे।”

ram mandir New model picture

उन्होंने आगे कहा, “यदि रावण नहीं होता, तो कोई राम नहीं होता और भगवान राम ने अवतार न लिया होता तो किसी को भी रावण के बारे में कुछ पता नहीं चलता। ये दोनों अस्तित्व एक तरह से आपस में जुड़े हुए हैं।”

ravan-mandir-bisrakh-UP

स्थानीय लोककथाओं के अनुसार, बिसरख रावण का जन्म स्थान है। बिसरख के इस मंदिर में भगवान शिव, पार्वती और कुबेर की मूर्तियां भी हैं।

ayodhya

महंत रामदास ने बताया, “रात में भी यह मंदिर बंद नहीं होता है। यहां आने वाले भक्त भगवान शिव, कुबेर और यहां तक कि रावण की पूजा भी करते हैं। यहां आने वाले लगभग 20 फीसदी भक्त रावण की पूजा करते हैं।”