newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

तेजी से होगा राम मंदिर निर्माण, 19 फरवरी को राम मंदिर ट्रस्ट की पहली बैठक

राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की पहली बैठक की जगह और तारीख तय हो गई है। यह बैठक 19 फरवरी को दिल्ली में होगी।

नई दिल्ली। राम मंदिर निर्माण के लिए बनाए गए ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की पहली बैठक की जगह और तारीख तय हो गई है। यह बैठक 19 फरवरी को दिल्ली में होगी। इस बैठक में नए सदस्यों के चुनाव की संभावना है। साथ ही राम मंदिर निर्माण की तारीख का ऐलान भी हो सकता है।Rama-temple-Ayodhya

इससे पहले सरकार की ओर से गठित हुए राम मंदिर ट्रस्ट में महंत नृत्य गोपाल दास का नाम शामिल न होने पर उठे विरोध को शांत कर लिया गया है। कुछ कानूनी और तकनीकी कारणों से ट्रस्टियों की सूची में उनका नाम नही शामिल किया जा सका। पर सूत्रों के मुताबिक उन्हें आगे चलकर बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी। उन्हें ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया जाएगा।

इस बीच ट्रस्ट के गठन के साथ ही राम मंदिर के लिए अनुदान की भरमार हो गई है। महावीर मंदिर ट्रस्ट पटना के सचिव किशोर कुणाल 2 करोड़ रुपये का चेक लेकर अयोध्या पहुंचे।ram mandir ayodhya

उनके मुताबिक सबसे पहले गर्भगृह का निर्माण हो जाना चाहिए ताकि लंबे वक्त से टेंट में रह रहे भगवान श्रीराम को वहां पर स्थापित किया जा सके। उन्होंने कहा कि महावीर मंदिर ट्रस्ट बिना किसी से एक रुपये चंदा लिए गर्भगृह का अंदरूनी हिस्सा सोने का बनवाने के लिए तैयार है।