एक बार फिर बिगड़ी केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत, अस्पताल में हुए भर्ती

ट्वीट संदेश में पासवान(Ram Vilas Paswan) ने कहा, “मुझे विश्वास है कि अपनी युवा सोच से चिराग(Chirag) पार्टी व बिहार को नयी ऊँचाईयों तक ले जाएगा।चिराग के हर फ़ैसले के साथ मैं मज़बूती से खड़ा हूं। मुझे आशा है कि मैं पूर्ण स्वस्थ होकर जल्द ही अपनों के बीच आऊँगा।”

Avatar Written by: September 11, 2020 2:27 pm

नई दिल्ली। मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान की हालत इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है। उपभोक्ता मामलों के मंत्री पासवान की तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। खुद के अस्वस्थ होने की जानकारी देते हुए पासवान ने बताया कि कोरोना संकट के समय खाद्य मंत्री के तौर पर वे लगातार काम कर रहे थे और इसी बीच तबीयत बिगड़ी लेकिन व्यस्तता की वजह से अस्पताल नहीं जा सके थे। लेकिन अब वे अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।

एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि, “कोरोना संकट के समय खाद्य मंत्री के रूप में निरंतर अपनी सेवा देश को दी और हर सम्भव प्रयास किया कि सभी जगह खाद्य सामग्री समय पर पहुंच सके। इसी दौरान तबियत ख़राब होने लगी लेकिन काम में कोई ढिलाई ना हो इस वजह से अस्पताल नहीं गया। मेरी ख़राब तबियत का एहसास जब चिराग को हुआ तो उसके कहने पर मैं अस्पताल गया और अपना इलाज करवाने लगा।

Paswan Twet

उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि इस समय मेरा बेटा चिराग मेरे साथ है और मेरी हर सम्भव सेवा कर रहा है। मेरा ख़याल रखने के साथ साथ पार्टी के प्रति भी अपनी ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभा रहा है।”

Ram-Vilas-Paswan chirag

उन्होंने अगले ट्वीट संदेश में कहा, “मुझे विश्वास है कि अपनी युवा सोच से चिराग पार्टी व बिहार को नयी ऊँचाईयों तक ले जाएगा।चिराग के हर फ़ैसले के साथ मैं मज़बूती से खड़ा हूं। मुझे आशा है कि मैं पूर्ण स्वस्थ होकर जल्द ही अपनों के बीच आऊँगा।”