Ram Navami 2021: PM मोदी ने देशवासियों को दी रामनवमी की शुभकामनाएं, कहा-श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि…

Ram Navami 2021: पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए। ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखिए।

Avatar Written by: April 21, 2021 8:15 am
Ramnavmi Modi

नई दिल्ली। कोरोना महासंकट के बीच आज यानी 21 अप्रैल को देशभर में रामनवमी (Ram Navmi) का पर्व मनाया जा रहा है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रामनवमी के दिन भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। इसलिए इसे राम जन्मदिवस के रूप में मनाते हैं। वहीं रामनवमी के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा, राम नवमी के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। मर्यादा पुरुषोत्‍तम राम के जन्‍मदिवस पर मनाया जाने वाला यह पर्व, हमें जीवन में मर्यादा का पालन करने की प्रेरणा देता है। आइये, हम सब यह संकल्प लें कि कोविड-19 महामारी को भी हम सत्‍यनिष्‍ठा एवं संयम से पराजित करेंगे।

पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, आज रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का हम सभी को यही संदेश है कि मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना के इस संकट काल में, कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन कीजिए। ‘दवाई भी, कड़ाई भी’ के मंत्र को याद रखिए।

रामनवी के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने लिखा, शक्ति की अधिष्ठात्री देवी के अनुष्ठान की नवमी तिथि एवं रामनवमी के पावन पर्व की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। सनातन जगत की सकल आस्था के केंद्र व भारत की अटूट श्रद्धा के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की कृपा से हम सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, सुख, शांति का वास हो।