newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सबा नक़वी ने पूछा सवाल, क्या दिल्ली में रमज़ान के दौरान भी नहीं पढ़ सकते नमाज, ट्रोलर्स ने ऐसे लगाई क्लास

सबा नक़वी ने अपने ट्वीट में लिखा- क्या रज़ामन के दौरान अजान की अनुमति अब दिल्ली में नहीं है ?

नई दिल्ली। देश कोरोना के संकट से जूझ रहा है, मंदिर मस्जिद, चर्च गुरुद्वारे सब बंद हैं। कहीं से मंदिर की घण्टियों की आवाज, गुरुवाणी के भजन, और चर्च की से प्रार्थना की आवाज नहीं सुनाई दे रही है। लेकिन कुछ लोग इस शांति के बीच अशांति पैदा करना चाहते हैं इसलिए अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।

मशहूर लेखक, पत्रकार, पॉलिटिकल एनालिस्ट सबा नक़वी ने हाल ही में एक ट्वीट किया है जिसके बाद वो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं। कुछ लोग इस ट्वीट को भड़काऊ बता रहे हैं। सबा नक़वी ने अपने ट्वीट में लिखा-

क्या रज़ामन के दौरान अजान की अनुमति अब दिल्ली में नहीं है ? इन पुलिस वालों का कहना है कि यह एलजी का आदेश है, इन्हें सुनिए। यह वीडियो उसी दंगों से प्रभावित मुस्तफाबाद का है जहां कई लोगों की जान, घर और दुकानें खो गईं।

सबा नक़वी के इस ट्वीट पर एबीपी न्यूज की टीवी एंकर रोमाना हिसार खान ने भी एक ट्वीट करते हुए कुछ सवाल पूछे हैं। रोमाना ने लॉकडाउन के दौरान नियमों पर बात करते हुए ट्वीट किया-

सब धार्मिक स्थल बंद है, मस्जिदों में भी नमाज नहीं हो रही है तो फिर लाउडस्पीकर पर अजान क्यों दी जाएं ? नमाज,सहरी, इफ्तार के वक्त की जानकारी आसानी से मोबाइल पर उपल्ब्ध है ये बेवजह का मुद्दा है ना मंदिर में भजन हो रहे है,ना गुरूद्वारों में गुरबाणी, मस्जिद में अजान ना होना ही सही ।

सिर्फ रोमाना ही नहीं, सबा नक़वी के ट्वीट पर कई और ट्विटर यूजर्स ने सवालों की झड़ी लगा दी। कई लोग तो सबा के ट्वीट पर गुस्सा भी जता रहे हैं। देखिए कुछ ट्वीट्स-