newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Saudi Arab: सऊदी अरब को ‘खून का प्यासा’ कहना राणा अय्यूब को पड़ा भारी, अरब के लोगों ने कर दिया छीछालेदर तो मोदी समर्थकों पर भड़की अयूब

Saudi Arab: एक ट्विटर यूज़र ने राणा के इस ट्वीट को ‘फेक न्यूज़’ कहा और मुस्लिम भाईचारे के नाम पर ऐसे झूठ फैलाने का मजाक उड़ाया। उन्होंने ये जानकारी भी दी कि सऊदी अरब ने 10  से अधिक देशों के गठबंधन के रूप में, यमन की वैध सरकार के सीधे अनुरोध के जवाब पर ये कार्रवाई की है।

नई दिल्ली। प्रोपगेंडा के तहत एक नेरेटिव सेट करने के लिए देश के मुसलमानों को भड़काने वाली तथाकथित पत्रकार राणा अय्यूब को अब सऊदी अरब से भी लताड़ लगनी शुरू हो गई है। राणा ने हर बार की तरह इस बार भी अपना एजेंडा फैलाने के लिए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने सऊदी को ‘खून का प्यासा’ कहा। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स की बाढ़ आ गई। इस बीच सऊदी से राणा को कई संदेश आए और उन पर तंज कसते हुए उन्हें आतंकियों का साथ देने वाली ‘रद्दी’ लड़की तक कहा गया। कमाल की बात ये है कि लोगों का गुस्सा देखते हुए अय्यूब ने अपना कमेंट सेक्शन बंद किया हुआ है, लेकिन फिर भी लोग उनके ट्वीट को रीट्वीट करके उन्हें झूठा कह रहे हैं।

दरअसल, सऊदी अरब और उनके गठबंधन की सेना द्वारा यमन के हूथी विद्रोहियों पर हुई एयरस्ट्राइक से आहत राणा ने अपने ट्वीट में लिखा था, “खून के प्यासे सऊदी को रोकने वाला कोई नहीं है। ये वो लोग हैं जो खुद को इस्लाम का रखवाला कहते हैं, एक मुसलमान होने के नाते मुझे शर्म आती है कि ये दरिंदे पवित्र मस्जिद के रखवाले हैं। इस नरसंहार पर दुनिया चुप नहीं रह सकती #YemenUnderAttack”। एक ट्विटर यूज़र ने राणा के इस ट्वीट को ‘फेक न्यूज़’ कहा और मुस्लिम भाईचारे के नाम पर ऐसे झूठ फैलाने का मजाक उड़ाया। उन्होंने ये जानकारी भी दी कि सऊदी अरब ने 10  से अधिक देशों के गठबंधन के रूप में, यमन की वैध सरकार के सीधे अनुरोध के जवाब पर ये कार्रवाई की है। यूजर ने बताया कि वो वैध चीज को समर्थन दे रहे हैं लेकिन अय्यूब आतंकियों का साथ दे रही हैं।

एक अन्य सऊदी ट्विटर यूज़र ने राणा से पूछा कि क्या वाकई राणा को इसलिए शर्म आ रही है, क्योंकि सऊदी वाले अपने आपको बचा रहे हैं। इतना ही नहीं, भारतीयों द्वारा किए जा रहे राणा के ट्वीट के बहिष्कार की सराहना भी सऊदी में देखने को मिल रही है..@il99t आईडी वाले सऊदी यूजर ने लिखा कि, “भारतीयों ने इस लड़की को जवाब दे दिया है और इसके प्रोपेगेंडा को बढ़ाने से इनकार कर दिया है…धन्यवाद…ये केवल एक बेकार लड़की है, बाकी आप लोग ईमानदार हैं। अब आपको बताते हैं कि राणा ने किस मामले पर ट्वीट किया था, असल में, यमन के हूथी विद्रोहियों ने 17 जनवरी को संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबुधाबी पर ड्रोन अटैक किया था जिसमें 2 भारतीयों समेत 3 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से सऊदी अरब और उनके गठबंधन के सहयोगी देशों की सेना की कार्रवाई चल रही है।