newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

वीर सावरकर के कवर वाली कॉपियां बांटने पर निलंबित प्राचार्य के समर्थन में आए छात्र, दिया धरना

गौरतलब है कि निलंबित प्राचार्य को 2010 में उत्कृष्ट शिक्षक का राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। इतना ही नहीं आरएन केरावत गणित के विशेषज्ञ हैं। वे राज्य स्तर पर भी राज्यपाल की ओर से सम्मानित हो चुके हैं।

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के रतलाम के मलवासा में एक सरकारी स्कूल में वीर सावरकर के चित्र वाले रजिस्टर बांटे जाने से वहां के प्राचार्य को निलंबन का सामना करना पड़ा। निलंबन के खिलाफ वहां के छात्रों ने धरना दिया और सड़क जाम कर प्राचार्य को निलंबित किए जाने पर विरोध दर्ज करवाया।

vir saavarkar

बता दें कि रतलाम से नागदा जाने वाली मुख्य रोड होने के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई है, वाहन चालक खेतों में से होकर निकल रहे हैं। विद्यार्थियों ने मांग की है कि उनके प्राचार्य को जल्द से जल्द बहाल किया जाए।

बता दें कि कॉपियों के दोनों तरफ सावरकर वाली फोटो का वितरण वीर सावरकर हितार्थ जनकल्याण समिति द्वारा निशुल्क किया गया था। जिसमें कॉपियों पर वीर सावरकर की जीवनी और एनजीओ (गैर सरकारी संगठन) के पदाधिकारियों के फोटो छपे थे। ये कॉपियां चार नवंबर को बांटी गई थीं।

Ratlam student support teacher RN kerawat

गौरतलब है कि निलंबित प्राचार्य को 2010 में उत्कृष्ट शिक्षक का राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। इतना ही नहीं आरएन केरावत गणित के विशेषज्ञ हैं। वे राज्य स्तर पर भी राज्यपाल की ओर से सम्मानित हो चुके हैं।

RN Kerawat

खास बात यह है कि शासन के मिशन समर्थ अभियान में एलईडी के माध्यम से केरावत के 36 वीडियो से ही 25 स्कूलों में पढ़ाया जा रहा है।