newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bollywood drug case : रवि किशन को मिली Y प्लस कैटेगरी की सुरक्षा, सीएम योगी का इस तरह से जताया आभार

Ravi Kishan Gets Y+ Security After Threats: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद बॉलीवुड (Bollywood) में ड्रग्स को लेकर मचे बवाल के बीच संसद में आवाज उठाने वाले अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद बॉलीवुड (Bollywood) में ड्रग्स को लेकर मचे बवाल के बीच संसद में आवाज उठाने वाले अभिनेता और भाजपा सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रवि किशन को वाई प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने गुरुवार सुबह ट्वीट करके दी है। बता दें कि हाल ही में रवि किशन को धमकी देने की खबरें सामने आई थी। जिसके बाद रवि किशन ने कहा कि ड्रग्स को लेकर उन्होंने आवाज देश के युवाओं को बचाने के लिए उठाई है और वो इस लड़ाई में गोली खाने को भी तैयार हैं।

Ravi Kishan in Loksabha

सीएम योगी का शुक्रिया अदा किया

गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद रवि किशन ने सरकार द्वारा Y+ श्रेणी की सुरक्षा मुहैया कराए जाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का शुक्रिया अदा किया। रवि किशन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘पूजनीय महाराज जी, मेरी सुरक्षा को देखते हुए आपने जो Y+श्रेणी की सुरक्षा मुझे उपलब्ध करवाई है, इसके लिए मैं, मेरा परिवार और मेरे लोकसभा क्षेत्र की जनता आपकी ऋणी हैं और आपका धन्यवाद करती है। मेरी आवाज़ हमेशा सदन में गूंजती रहेगी।’

गौरतलब है कि बॉलीवुड में ड्रग्स का मामला गोरखपुर से सांसद रवि किशन ने लोकसभा में उठाया था। रवि किशन के बयान के बाद जया बच्चन ने भी संसद में बयान दिया था, जिस पर काफी बवाल भी हुआ था।