newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने जुकरबर्ग को लिखी चिट्ठी, कहा-फेसबुक के कर्मचारी पीएम मोदी को…

एक तरफ जहां फेसबुक (Facebook) विवाद को लेकर कांग्रेस (Congress) लगातार भाजपा (BJP) से साठगांठ के आरोप लगा रही है। इसी बीच मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को चिट्ठी लिखी है।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां फेसबुक (Facebook) विवाद को लेकर कांग्रेस (Congress) लगातार भाजपा (BJP) से साठगांठ के आरोप लगा रही है। इसी बीच मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में रविशंकर प्रसाद ने लिखा है कि फेसबुक के कर्मचारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को अपशब्द कहते हैं। केंद्रीय मंत्री रविशंकर ने कहा कि फेसबुक को निष्पक्ष होने की ज़रूरत है। बता दें कि हाल ही में फेसबुक इंडिया पर भाजपा के साथ सांठगांठ के आरोप लगे हैं।

Mark Zuckerberg

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान दक्षिणपंथी विचारधारा के कई पेज हटाए गए। कई पेज की रीच भी कम की गई. यहां तक कि फेसबुक के कर्मचारी पीएम मोदी को अपशब्द तक कहते हैं। केंद्रीय मंत्री ने ये भी आरोप लगाया कि फेसबुक एक ख़ास विचारधारा को समर्थन कर रही है। इस तरह से लोगों को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है।

Union Minister Ravi Shankar Prasad

रविशंकर प्रसाद ने अपने पत्र में फेसबुक पर पूर्वाग्रह और निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा, ‘फेसबुक इंडिया टीम के किसी व्यक्ति की किसी विशेष राजनीतिक विचारधारा में रूचि हो सकती है, लेकिन उसका इस्तेमाल किसी संस्थान की तरफ से नहीं किया जाना चाहिए और सभी के साथ बराबरी का व्यवहार करना चाहिए।’

उन्होंने आगे कहा, ‘रिपोर्ट्स से पता चला है कि फेसबुक इंडिया में मैनेजिंग डायरेक्टर से लेकर वरिष्ठ अधिकारी एक विशेष राजनीतिक विचारधारा से प्रेरित हैं, जबकि ऐसी विचारधारा से संबंध रखने वाले लोगों को देश की जनता लोकतांत्रिक चुनावों में हरा चुकी है।’