केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले, मार्शल न बचाते तो उपसभापति पर होता शारीरिक हमला

Ravi Shankar slams Opposition leaders : केंद्र सरकार के तीन मंत्री रविशंकर प्रसाद , प्रहलाद जोशी और पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह (Harivansh Narayan Singh) के साथ विपक्ष के बर्ताव को दुखद बताया है।

Avatar Written by: September 21, 2020 9:11 pm
Ravi Shankar Prasad

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के तीन मंत्री रविशंकर प्रसाद , प्रहलाद जोशी और पीयूष गोयल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह (Harivansh Narayan Singh) के साथ विपक्ष के बर्ताव को दुखद बताया है। राज्यसभा उपसभापति के साथ हुई घटना को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि ये सांसद नियमों को नहीं मान रहे हैं और लोकतंत्र की बात कर रहे हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस बात के पर्याप्त प्रमाण उपलब्ध हैं कि यदि मार्शल (राज्यसभा) के उपसभापति हरिवंश जी की रक्षा नहीं करते, तो उन पर शारीरिक हमला हो सकता था।

Ravi Shankar

रविशंकर प्रसाद ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, ‘संसद के इतिहास में कल का दिन सबसे शर्मनाक दिन था। माइक तोड़ी गई, माइक का तार निकाल दिया गया और ऐसे लोग जो अपनी पार्टी के नेता हैं उन्होंने रूल बुक फाड़ दिया। ऐसे व्यक्ति जो 10 साल तक यूपीए में मंत्री थे वेल में आ गए। अगर मार्शल नहीं बचाते तो उप सभापति के ऊपर शारीरिक हमला भी हो सकता था। कई सांसदों ने अपने कागज उठाकर फेंका। कुछ लोग टेबल पर चढ़ गए। मैंने भी राज्यसभा में लगभग 19 साल बिताए हैं। हमने आज तक ऐसा शर्मनाक व्यवहार राज्यसभा में आज तक नहीं देखा था। ऐसे सांसदों द्वारा ये हरकत की गई जो वरिष्ठ सदस्य हैं। ऐसे लोग जो अपनी पार्टी के नेता हैं, मंत्री रहे हैं, नियम और मर्यादा दोनों जानते हैं। इनका व्यवहार शर्मनाक है और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।’

Rajya Sabha

गौरतलब है कि राज्यसभा (Rajya Sabha) में कृषि बिल पर (Agriculture Bill 2020) चर्चा के दौरान सदन में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया गया था। इतना ही नहीं विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने वेल पर आकर नारेबाजी की और उप-सभापति के पास कागज के पुर्जे उछाले। इस दौरान उप-सभापति के पास मौजूद मार्शलों ने उनको रोका तो हल्की झड़प हो गई। झड़प के दौरान ही उपसभापति के सामने वाला माइक भी टूट गया।

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने फाड़ी रुल बुक

टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन (TMC MP Derek O’Brien) ने उपसभापति के सामने रूल बुक फाड़ दी। डेरेक ओ ब्रायन और तृणमूल कांग्रेस के बाकी सांसदों ने आसन के पास जाकर रूल बुक दिखाने की कोशिश की और उसको फाड़ा।