newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमेरिका, रूस के बाद कोरोना की सबसे ज्यादा टेस्टिंग हर दिन भारत में, जानिए रोजाना कितनी संख्या में हो रही जांच

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के सर्वाधिक 29,429 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 582 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ देश में संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9,36,181 हो गया है और अब तक 24,309 मरीजों की मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के सर्वाधिक 29,429 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस दौरान 582 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। इसी के साथ देश में संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9,36,181 हो गया है और अब तक 24,309 मरीजों की मौत हो चुकी है। इस बीच भारत में कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार भी फुलस्पीड पर है।

corona india

भारत में कोरोनावायरस की रोजना टेस्टिंग 3 लाख के पार पहुंच गई है। भारत में अब तक 1.24 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। इसके साथ ही भारत अमेरिका और रूस के बाद दुनिया भर में सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला देश बन गया है। बढ़ती टेस्टिंग के बीच भारत में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भारत में रिकॉर्ड 29429 मामले सामने आए हैं।

Tamil Naidu Corona

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक मंगलवार को पूरे देश में हुए 320161 कोरोनावायरस टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही अबतक देशभर में कुल 1.24 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में टेस्टिंग के बीच दुनियाभर में कोरोना टेस्टिंग के मामले में भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। अमेरिका और रूस के बाद भारत में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग की जा रही हैं। अमेरिका में अबतक 4.40 करोड़ और रूस में 2.34 करोड़ कोरोना टेस्ट हुए हैं।

टेस्टिंग के लिहाज से देखें तो भारत में डिटेक्शन रेट 7.75 प्रतिशत के करीब है। बीते 4 महीने पहले भारत को कोरोना टेस्टिंग के लिए विदेशों पर निर्भर रहना पड़ता था, 4 महीने में देश की टेस्टिंग की क्षमता 3 लाख के पार पहुंच गई।