newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

New Record: एक्सप्रेस-वे की संख्या में यूपी ने कई देशों को छोड़ा पीछे, ये रिकॉर्डतोड़ आंकड़े देख आप कह उठेंगे वाह!

यूपी को एक वक्त बीमारू राज्य कहा जाता था। यानी उन राज्यों में यूपी शामिल था, जहां आर्थिक पिछड़ापन था और उसे ठीक करने का कोई रास्ता नहीं सुझाता था। लोग नौकरी की खातिर पलायन करते थे। सड़कों में गड्ढे या गड्ढे में सड़क है का पता नहीं चलता था। आज वही यूपी रिकॉर्ड कायम कर रहा है। यूपी ने एक्सप्रेस-वे की संख्या में देश में पहला स्थान तो हासिल किया ही है, कई और देशों को भी उसने इस मामले में पछाड़ दिया है।

लखनऊ। यूपी को एक वक्त बीमारू राज्य कहा जाता था। यानी उन राज्यों में यूपी शामिल था, जहां आर्थिक पिछड़ापन था और उसे ठीक करने का कोई रास्ता नहीं सुझाता था। लोग नौकरी की खातिर पलायन करते थे। सड़कों में गड्ढे या गड्ढे में सड़क है का पता नहीं चलता था। आज वही यूपी रिकॉर्ड कायम कर रहा है। यूपी ने एक्सप्रेस-वे की संख्या में देश में पहला स्थान तो हासिल किया ही है, कई और देशों को भी उसने इस मामले में पछाड़ दिया है। यूपी में आज बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी करने जा रहे हैं। इसके साथ ही यहां 6 एक्सप्रेस-वे ऐसे हो जाएंगे, जिनसे यातायात चल रहा होगा। वहीं, 7 अन्य एक्सप्रेस-वे तैयार हो रहे हैं। यानी अगले करीब 4 साल में यूपी में कुल 13 एक्सप्रेस-वे हो जाएंगे। तो अब आपको पहले बताते हैं कि कौन से 6 एक्सप्रेस-वे बनकर यूपी में तैयार हैं।

आज 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के साथ ही यूपी में जिन और एक्सप्रेस-वे के जरिए यातायात जारी है, उनमें 165 किलोमीटर लंबा यमुना एक्सप्रेस-वे, 25 किलोमीटर लंबा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, 302 किलोमीटर लंबा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, 96 किलोमीटर लंबा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, 341 किलोमीटर लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और 296 किलोमीटर लंबा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे हैं। इन 6 एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 1225 किलोमीटर है। इन एक्सप्रेस-वे से होकर हर रोज हजारों यात्री सफर करते हैं। एक्सप्रेस-वे के बनने से किसानों, रोजगार की चाहत रखने वालों और सामान्य यात्रियों को एक से दूसरी जगह पहुंचने में काफी आसानी हुई है। साथ ही देश की राजधानी दिल्ली तक पहुंचना भी काफी आसान हो गया है। यूपी के पूर्वांचल से सिर्फ 8 घंटे और बुंदेलखंड से सिर्फ 6 घंटे में अब दिल्ली पहुंचा जा सकता है।

purvanchal expressway

अब आपको बताते हैं कि यूपी में किन और 7 एक्सप्रेस-वे बनाने का काम चल रहा है। इन एक्सप्रेस-वे में 594 किलोमीटर लंबा और सीएम योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट गंगा एक्सप्रेस-वे शामिल है। इसके अलावा 91 किलोमीटर का पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर को जोड़ने वाला लिंक एक्सप्रेस-वे भी बन रहा है। 63 किलोमीटर लंबा लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेस-वे, 380 किलोमीटर लंबा गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेस-वे, 519 किलोमीटर लंबा गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, 210 किलोमीटर के दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस-वे और 117 किलोमीटर लंबे गाजीपुर-बलिया-माझीघाट एक्सप्रेस-वे को भी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यानी कुल 1974 किलोमीटर लंबे निर्माणाधीन एक्सप्रेस-वे यूपी में होने जा रहे हैं। जो आने वाले वक्त में भी रिकॉर्ड कायम करता रहेगा।