newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 71.1% हुआ, भोपाल 20 सबसे ज्यादा संक्रमित शहरों की सूची से बाहर

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 71.1% हुआ है। वहीं देश के 20 कोविड संक्रमित शहरों से भोपाल बाहर हो गया है। अब मप्र का सिर्फ इंदौर शहर ही है, जो इस सूची में 7वें नंबर पर है। इससे पहले भोपाल 11वें और इंदौर चौथे नंबर पर था।

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट 71.1% हुआ है। वहीं देश के 20 कोविड संक्रमित शहरों से भोपाल बाहर हो गया है। अब मप्र का सिर्फ इंदौर शहर ही है, जो इस सूची में 7वें नंबर पर है। इससे पहले भोपाल 11वें और इंदौर चौथे नंबर पर था।

मरीजों के स्वस्थ होने वाले पायदान पर मप्र से आगे सिर्फ राजस्थान है। रविवार को मप्र का रिकवरी रेट 71.1% हो गया है, जबकि राजस्थान में यह दर 75.3 फीसदी है। देश की रिकवरी दर अभी आधी है। बाकी सारे राज्य पीछे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को कोरोना की समीक्षा के दौरान यह जानकारी दी।

रविवार काे शहर में 54 काेराेना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2377 पर पहुंच गई है। जबकि, 28 मरीजाें ने काेराेना काे मात दी और वे स्वस्थ हाेकर अपने घर पहुंचे।

Corona Test

रविवार काे पाॅजिटिव मिले मरीजाें में सुदामा नगर के आठ मरीज शामिल हैं। ये सभी एक ही परिवार के हैं। इधर इंदौर में सिर्फ 6 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 73 दिन बाद वहां संक्रमितों का आंकड़ा एक अंक में आया है।