newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी में दिखी राम मंदिर की झलक

Republic Day: राजपथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड की शुरुआत हो गई है। हेलिकॉप्टरों ने सबसे पहले वहां पहुंचे दर्शकों पर फूल बरसाए और उसके बाद पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति को सलामी दी।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गणतंत्र दिवस की सुबह नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे। बता दें कि हर बार गणतंत्र दिवस के जश्न से पहले शहीदों को इसी प्रकार श्रद्धांजलि दी जाती है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक ट्वीट के जरिए देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि, ‘देशवासियों को गणतंत्र दिवस की ढेरों शुभकामनाएं. जय हिंद!’।

modi amit shah ramnath

लाइव अपडेट-

राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी में राम मंदिर की झलक देखने को मिली। झांकी की थीम अयोध्या-उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत है।

राजपथ पर केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की झांकी, केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहली बार राजपथ पर लद्दाख की झांकी दिखाई गई है। झांकी की थीम-भविष्य का विजन है।

Laddakh Jhanki pic

गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजपथ पर मार्चिंग दस्ता गढ़वाल राइफल्स का नेतृत्व 17 वीं बटालियन के कैप्टन राजपूत सौरभ सिंह कर रहे हैं।

राजपथ पर वायुसेना बैंड का दस्ता। वारंट ऑफिसर अशोक कुमार बैंड दस्ते का नेतृत्व कर रहे हैं। इसके अलावा राजपथ पर वायुसेना की झांकी देखने को मिली। इस झांकी की थीम भारतीय वायुसेना शान से आकाश को छूते हुए है।

राजपथ पर नौसेना की झांकी। इस झांकी की थीम-स्वर्णिम विजय वर्ष है, इसमें 1971 में नौसेना के कराची बंदरगाह पर हमले को दर्शाया गया है।

गणतंत्र दिवस के मौके पर परमवीर चक्र विजेता और अशोक चक्र विजेता राजपथ पर परेड करते हुए

लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा गणतंत्र परेड का नेतृत्व परेड कमांडर के रूप में कर रहे हैं

राजपथ पर मंगलवार को अर्द्ध सैनिक और अन्य सहायक बलों की परेड भी निकली। इस दौरान भारतीय तटरक्षक बल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, दिल्ली पुलिस का बैंड, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस का बैंड, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के जवानों ने अपनी ताकत को दिखाया।

सबसे पहले राजपथ पर युद्धक टैंक टी-90 (भीष्म) ने अपनी धमक से जलवा बिखेरा। बता दें कि यह मुख्य युद्धक टैंक, हंटर-किलर सिद्धांत पर कार्य करता है। यह 125 मिमी की शक्तिशाली स्मूथ बोर गन, 7.62 मिमी को-एक्सिल मशीन गन और 12.7 मिमी वायुयानरोधी गन से लैस है।

Ramnath Kovind

राजपथ पर गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड की शुरुआत हो गई है। हेलिकॉप्टरों ने सबसे पहले वहां पहुंचे दर्शकों पर फूल बरसाए और उसके बाद पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति को सलामी दी।

बता दें कि पहली बार बांग्लादेश की सशस्त्र सेनाओं के 122 सैनिकों का मार्चिंग दस्ते ने राजपथ पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। इस दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल अबु मोहम्मद शाहनूर शावोन और उनके डिप्टी लेफ्टिनेंट फरहान इशराक और फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिबत रहमान ने कर रहे हैं। इस दस्ते में बांग्लादेश की थल सेना, नौसेना और वायुसेना के जवान शामिल रहे।

modi rajnath singh

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में राजपथ पर तिरंगा फहराया गया।