Uttarakhand By Election: उत्तराखंड में हुए उपचुनाव के आए नतीजे, सीएम धामी को मिली बंपर जीत वहीं कांग्रेस प्रत्याशी का देखिए क्या हाल हुआ?

Uttarakhand By Election: आज 3 जून को उत्तराखंड, केरल और ओडिशा विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आने वाले हैं। इनमें उत्तराखंड की चंपावत सीट भी शामिल है। इस सीट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर पार्टी ने दांव लगाया है। याद हो कि भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था।

रितिका आर्या Written by: June 3, 2022 9:35 am

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत चार प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो गया है। 31 मई को उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की गिनती का काम हो चुका है। सामने आए शुरुआती रुझानों में धामी बढ़त बनाते दिखे थे। चंपावत में काउंटिंग हो गई है जिसमें सीएम पुष्कर सिंह धामी आगे रहे। वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी के लिए बुरी खबर सामने आई।  सीएम धामी के साथ ही कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित प्रत्याशी ललित मोहन भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी की किस्मत का फैसला भी आज होने वाला था। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी 12वें राउंड की मतगणना के बाद चंपावत से 51,315 वोटों से आगे चल रहे हैं।

Uttarakhand By Election.

बता दें, 31 मई को चंपावत उपचुनाव के लिए यहां 64.14 फीसदी मतदान हुआ था। आज 3 जून की सुबह 8 बजे से चंपावत उपचुनाव की मतगणना शुरू हुई। उत्तराखंड के सीएम धामी के अलावा कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी और दो निर्दलीय उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई थी। शुरुआती रुझानों पर नजर दौड़ाएं तो गहतोड़ी लगातार काफी पीछे दिखाई दिए। पांचवें राउंड की काउंटिंग के बाद भी उनके खाते में 1000 से कम वोट ही रहे।

Assembly By-elections | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami is leading from Champawat by 51,315 votes after the 12th round of counting

गौरतलब हो कि आज 3 जून को उत्तराखंड, केरल और ओडिशा विधानसभा की तीन सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आने वाले हैं। इनमें उत्तराखंड की चंपावत सीट भी शामिल है। इस सीट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर पार्टी ने दांव लगाया । याद हो कि भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव लड़ा था। इसमें बीजेपी को जीत तो मिली लेकिन धामी खुद खटीमा से चुनाव हार गए थे लेकिन बावजूद इसके पार्टी ने पुष्कर सिंह धामी को सीएम पद दिया। वहीं, अब वो चंपावत विधानसभा सीट से उपचुनाव में मैदान में थे। जो नतीजे सामने आए हैं उनमें बीजेपी के लिए अच्छी खबर निकलकर आई है।