newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Agra News: PM मोदी की फोटो से छेड़छाड़ रिटायर्ड इंस्पेक्टर नफीस खान को पड़ा महंगा, हुआ गिरफ्तार

Agra News: पुलिस ने जांच में पाया गया कि नफीस खान ने अपने व्हाट्सएप नंबर पर प्रधानमंत्री का छेड़छाड़ वाला फोटो लगा हुआ है। जिसके बाद उन्हें  गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं कोर्ट के निर्देश पर देर रात नफीस खान को सलाखों के पीछे भी भेज दिया गया।

नई दिल्ली। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की फोटो से छेड़छाड़ करना आयकर विभाग के रिटायर्ड इंस्पेक्टर को मंहगा पड़ गया। इतना ही नहीं रिटायर्ड इंस्पेक्टर पर देर रात एक्शन भी लिया गया है और गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। रिटायर्ड इंस्पेक्टर का नफीस खान बताया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, आगरा में थाना लोहामंडी क्षेत्र के खाती पाड़ा निवासी नफीस खान ने प्रधानमंत्री की तस्वीर से छेड़छाड़ करते हुए अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर लगाई थी। वहीं पीएम मोदी की फोटो से छेड़छाड़ करने पर सोशल मीडिया यूजर्स और पीएम मोदी के समर्थकों को गुस्सा फूट पड़ा। रिटायर्ड इंस्पेक्टर नफीस खान की इस करतूत को लेकर पीएम मोदी के समर्थकों ने पुलिस से मामले की शिकायत कर दी।

pm modi employment

जिसके बाद पुलिस ने शिकायत मिलने पर तुरंत जांच पड़ताल की। पुलिस ने जांच में पाया गया कि नफीस खान ने अपने व्हाट्सएप नंबर पर प्रधानमंत्री का छेड़छाड़ वाला फोटो लगा हुआ है। जिसके बाद उन्हें  गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं कोर्ट के निर्देश पर देर रात नफीस खान को सलाखों के पीछे भी भेज दिया गया।

वहीं जांच सही पाए जाने पर आलमगंज चौकी प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने नफीस खान के खिलाफ 67 आईटी एक्ट और धारा 505 के तहत केस दर्ज कर लिया। उधर थाना लोहामंडी इंस्पेक्टर त्रिलोकी सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रिटायर्ड इंस्पेक्टर नफीस खान को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद उसे अदालत के समक्ष पेश किया गया था। जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर देर रात नफीस खान जेल भेज दिया गया।