newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रिंकू शर्मा की हत्या का मजाक उड़ाना गाना App की कर्मचारी को पड़ा भारी!, कंपनी ने दिखाया बाहर का रास्ता

नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बीजेपी के एक कार्यकर्ता रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले को दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच तो सौंप दिया है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में शुक्रवार को गाना ऐप (Ganna App) को बायकॉट करने की मांग ट्विटर पर ट्रेंड पर रही। दरअसल गाना …

नई दिल्ली। दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बीजेपी के एक कार्यकर्ता रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले को दिल्ली पुलिस ने क्राइम ब्रांच तो सौंप दिया है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में शुक्रवार को गाना ऐप (Ganna App) को बायकॉट करने की मांग ट्विटर पर ट्रेंड पर रही। दरअसल गाना ऐप की महिला कर्मचारी तंजिला अनीस पर आरोप है कि उन्होंने रिंकू शर्मा हत्याकांड पर अपने एक ट्वीट में मजाक उड़ाया। तंजिला ने अपने ट्वीट में रिंकू शर्मा को लेकर लिखा था कि, “बजरंग दल का कार्यकर्ता। इतना काफी है।” वहीं लोगों का आरोप है कि तंजिला ने अपने ट्वीट में रिंकू शर्मा की हत्या का उपहास उड़ाया है। इसके बाद ट्विटर पर लोगों ने गाना ऐप को बायकॉट करने की मांग कर दी और देखते ही देखते ट्विटर पर #BoycottGaana ट्रेंड होने लगा। लोगों ने अपने ट्वीट में फोन से गाना ऐप को डिलीट करने का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। मामला जब काफी आगे बढ़ गया तो गाना ऐप को अपनी तरफ से सफाई देनी पड़ी।

Tanjila Anees

इसपर बढ़ते विवाद पर गाना की तरफ से एक ट्वीट में सफाई देते हुए कहा गया कि, “गाना भारत के सभी धर्मों और समुदायों का सम्मान करता है। गाना में हाल ही में शामिल हुए एक कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट हमारे मूल्यों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।” गाना ने अपने ट्वीट में बताया कि, “अब हमारी कंपनी के साथ वह कर्मचारी नहीं है।”

gana tweet tanjila

बता दें ट्विटर पर लोगों के आक्रोश को देखते हुए गाना ने तंजीला अनीस को अपनी कंपनी से निकाल दिया है। इसके तंजीला अनीस का ट्विटर अकाउंट भी अब सर्च में नहीं पाया जा रहा है।

Tanjila Anees twitter acount

वहीं गाना ऐप को बायकॉट करने की मांग में कुछ ऐसे हुए ट्वीट