newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सीएम नीतीश को RJD का बड़ा ऑफर, कहा- आप तेजस्वी को CM बनाइए, हम आपको बनाएंगे पीएम उम्मीदवार

Nitish Kumar: उदय नारायण चौधरी(Uday Narayn Choudhary) ने जिस तरह का ऑफर दिया है, उससे पता चलता है कि बिहार में सत्ता वापसी की राह राजद अभी भी देख रही है। ऐसे में वो नीतीश कुमार(Nitish Kumar) से शर्तों के आधार पर गठबंधन भी कर सकती है।

पटना। बिहार में सत्ता की कुर्सी से दूर हो चुके तेजस्वी यादव अब भी सत्ता में वापसी की राह देख रहे है और इसके लिए उन्होंने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है। इसके कयास इस बात से लगाए जा रहे हैं क्योंकि आरजेडी की तरफ से बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बड़ा ऑफर दिया गया है। गौरतलब है कि यह ऑफर पार्टी के वरिष्ठ नेता और बिहार विधानसभा के पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी (Uday Narayn Choudhary) ने दिया है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को ऑफर देते हुए कहा है कि, अगर नीतीश कुमार RJD नेता तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाते हैं तो आरजेडी साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के लिए प्रोजेक्ट करेगी और इसके लिए विपक्षी पार्टियां उनका समर्थन करेंगी। बता दें कि उदय नारायण चौधरी आरजेडी के दलित नेता के तौर पर जाने जाते हैं। उनके इस ऑफर से बिहार की सियासत अब गरमा गई है।

Tejashwi Yadav

दरअसल, 3 दिन पहले बिहार में उस वक्त सियासी हलचल मच गई थी, जब नीतीश कुमार ने जेडीयू की कमान आरसीपी सिंह के हाथों में सौंप दी थी। इस कदम के बाद माना जा रहा था कि, बिहार में चल रही एनडीए सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है। हालांकि, इस कयास के बाद से दोनों पार्टियों के नेताओं ने साफ किया कि, सूबे की सरकार पूरी तरह से आपसी समन्वय से चल रही है और यह सरकार 5 साल का भी पूरा करेगी।

tejashwi nitish

आपको बता दें कि उदय नारायण चौधरी ने जिस तरह का ऑफर दिया है, उससे पता चलता है कि बिहार में सत्ता वापसी की राह राजद अभी भी देख रही है। ऐसे में वो नीतीश कुमार से शर्तों के आधार पर गठबंधन भी कर सकती है। और वैसे भी आरजेडी इससे पहले भी नीतीश कुमार की पार्टी के साथ सत्ता का स्वाद ले चुकी है। ऐसे में इस बार भी राजद उनको अपने पाले में लाने की कोशिश कर सकता है।

वहीं चौधरी के सीएम-पीएम वाले प्रस्ताव को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि, ये उनका व्यक्तिगत बयान है। इसके अलावा तेजस्वी यादव ने कहा है कि बीजेपी और जेडीयू के बीच कभी कोई गठबंधन था ही नहीं बल्कि यह एक समझौता था। बीजेपी को नीतीश कुमार ने बिहार में फलने-फूलने का मौका दिया, अब उनको क्या करना है, नहीं करना है, वो खुद तय करें।