दिल्ली के लिए यूपी रोडवेज की सेवा शुरू, इन शर्तों के साथ यात्रा की मिलेगी इजाजत

कोरोना महामारी (Corona infection) के चलते लगभग पिछले 6 महीने से सभी परिवहन की सेवाएं बंद हैं, जिसके कारण लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान में जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Avatar Written by: September 10, 2020 4:32 pm
Uttar Pradesh Transport Corporation

नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona infection) के चलते लगभग पिछले 6 महीने से सभी परिवहन की सेवाएं बंद हैं, जिसके कारण लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान में जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने लोगों की परेशानी दूर करने के लिए अहम फैसला लिया है। गुरुवार को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम (Uttar Pradesh Transport Corporation) ने अंतरराज्यीय बस सेवा को शुरू कर दिया है। जिससे लोग उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बाहर दूसरे राज्यों में आ और जा सकेंगे। फिलहाल यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी इस रोडवेज सेवा को केवल तीन राज्यों के लिए मंजूरी दी है। हालांकि बसों के संचालन में तमाम नियम कानून बनाए गए हैं।

uttar pradesh roadways bus

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आम जनता को सुगम परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को अंतरराज्यीय बस सेवा संचालन के सिलसिले में राजस्थान, हरियाणा तथा दिल्ली राज्य में बस सेवाएं प्रारम्भ करने के लिए अनुमति दी है। दिल्ली के लिए गुरुवार सुबह 6:00 बजे से बसों का संचालन शुरू हो गया है, जबकि शुक्रवार को यानि कल सुबह 11:00 बजे से राजस्थान और हरियाणा के लिए बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इस दौरान बसों को उनके गंतव्य तक रवाना करने से पहले बसों को सैनेटाइज करना अनिवार्य होगा। बसों में जितनी निर्धारित सीटें हैं, उतने ही यात्रियों को बैठने के निर्देश दिए गए हैं। यानी कोई भी व्यक्ति खड़ा होकर बस में यात्रा नहीं करेगा।

CM Yogi Adityanath

इसके अलावा रोडवेज बस में अब सफर करने वाले मुसाफिरों को बस में मास्क लगाकर बैठना अनिवार्य होगा। जो यात्री बिना मास्क लगाए बस में चढ़ने की कोशिश करेगा उसे बस में नहीं चढ़ने दिया जाएगा। जो यात्री मास्क लगाए होंगे केवल उन्हीं यात्रियों को बस में बैठाया जाएगा। साथ ही बस में चढ़ने से पहले यात्रियों को सैनिटाइज भी किया जाएगा। उसके बाद ही यात्रियों को बस में बैठाया जाएगा।

Latest