newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Odisha: राउरकेला के स्टील प्लांट में जहरीली गैस का रिसाव, 4 श्रमिकों की मौत

Rourkela Steel Plant Gas Leakage: ओडिशा (Odisha) के राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल स्टील प्लांट की एक इकाई में जहरीली गैस रिसाव के कारण कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बीमार हो गए।

नई दिल्ली। ओडिशा (Odisha) के राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel Plant) में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल स्टील प्लांट की एक इकाई में जहरीली गैस रिसाव के कारण कम से कम चार श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य बीमार हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा आरएसपी के कोयला रसायन विभाग में सुबह हुआ और इस दौरान यहां कुल 10 श्रमिक काम कर रहे थे। राउरकेला स्टील प्लांट के अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना स्थल पर सिर्फ चार मजदूर मौजूद थे, जिनकी मौत हुई है। उन्होंने बताया कि चारों एक निजी कंपनी द्वारा संविदा पर रखे गए कर्मचारी थे।

घटना पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जताया दुख

वहीं हादसे पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (CM Naveen Patnaik) ने दुख जताया है। सीएम पटनायक ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘राउरकेला स्टील प्लांट में गैस लीक होने के चलते हुई मौत के बारे में जानकर दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ मेरी सांत्वना है और जो अस्पताल में भर्ती हैं उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करता हूं।’