newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

आंदोलन कर रहे किसानों को लगा झटका!, अन्ना हजारे ने रद्द किया अपना अनशन, सरकार को लेकर कही ये बात

Anna Hazare Protest: पिछले महीने उन्होंने कहा था कि किसानों से संबंधित मांगों को अगर केन्द्र सरकार(Modi Government) नहीं मानती है तो वह भूख हड़ताल शुरू करेंगे। 83 वर्षीय समाजसेवी अन्ना हजारे(Anna Hazare) ने आगे कहा था कि यह उनका आखिरी आंदोलन होगा।

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर कुछ किसान संगठनों द्वारा दिल्ली से सटे कई सीमाओं पर आंदोलन जारी है। इस बीच समाज सेवी अन्ना हजारे ने भी कुछ दिन पहले ऐलान किया था कि वो 30 जनवरी से अनशन पर बैठेंगे। ऐसे में अन्ना हजारे का समर्थन पाकर किसान संगठन काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। फिलहाल अब अन्ना हजारे ने 30 जनवरी को होने वाले अपने इस अनशन को रद्द कर दिया है। इसके पीछे उन्होंने जो वजह बताई है, वो केंद्र सरकार को जरूर थोड़ी राहत देगी। वहीं इससे पहले अन्ना हजारे गुरुवार को ऐलान किया था कि वे आंदोलन करेंगे। अन्ना ने कहा कि वह 30 जनवरी से महाराष्ट्र के अहमदनगर के रालेगण सिद्धि में किसानों की कई मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू करेंगे। आंदोलन को लेकर अन्ना हजारे ने एक बयान में लोगों से अपील की थी कि, वे जहां पर हैं वहीं से इस प्रदर्शन का हिस्सा बनें।

Anna Hazare devendra Fadanvees

बता दें कि पिछले महीने उन्होंने कहा था कि किसानों से संबंधित मांगों को अगर केन्द्र सरकार नहीं मानती है तो वह भूख हड़ताल शुरू करेंगे। 83 वर्षीय समाजसेवी अन्ना हजारे ने आगे कहा था कि यह उनका आखिरी आंदोलन होगा। फिलहाल अब अन्ना हजारे ने अपने इस अनशन को रद्द करने का फैसला किया है।

इस ऐलान को लेकर अन्ना हजारे का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अन्ना हजारे के अलावा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी नजर आ रहे हैं। दरअसल, देवेंद्र फडनविस और कैलाश चौधरी से मुलाक़ात के बाद अन्ना हजारे केंद्र सरकार के प्रयासों से संतुष्ट नजर आए और अपने अनशन को रद्द करने का फैसला किया।