newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bailout Cafe: यूपी में तैयार हुआ पहला पुलिस कैफे, खुशनुमा माहौल के साथ मिलेगा सस्ता खाना, कर सकेंगे पार्टी

Bailout Cafe: एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि यह बेलआउट कैफे जो दिन-रात पुलिसकर्मियों लोगों की सेवा करते हैं ये उनको समर्पित है और उनके पास अपने फैमली के साथ समय बिताने का वक्त नहीं मिलता है। अब पुलिस परिसर में बच्चों के पास एक उम्दा कैफे होगा।

नई दिल्ली। दिन रात जनता की सेवा करने वाले यूपी पुलिस के लिए एक खास इंतजाम किया गया है। दरअसल, सहरानपुर में पुलिसकर्मियों के लिए एक बेलआउट कैफे बनाकर तैयार हो चुका है। कैफे में ना केवल पुलिसकर्मियों को सस्ता खाना मिलेगा बल्कि तमाम तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। यह कैफे उनके लिए ऐसे जगह होगी जहां वो दिनभर के काम के बाद सुकून के कुछ पल बिता पायेंगे। खास बात ये भी है कि इसमें ना सिर्फ पुलिसकर्मी बल्कि आम पब्लिक भी कैफे का लुफ्त उठा सकेंगे और अब ये आम जनता के लिए भी खोला जा चुका है। इसके अलावा कैफे को छोटे-बडे़ फंक्शन के तौर भी उपयोग किया जा सकता है। जैसे शादी की सालगिराह और जन्मदिन आदि पार्टियों के लिए इस कैफे को बुक किया जा सकता है। बेलआउट कैफे जिस जगह पर तैयार किया गया है उसके पहले वहां पुरानी कैंटीन हुआ करती थी। बता दें कि सहारनपुर के एसएसपी आकाश तोमर और एएसपी प्रीति यादव की देखरेख में बेलआउट कैफे को डिजाइन किया गया है।

कैफे में मिलेगा सिर्फ शाकाहारी भोजन

वहीं एसएसपी आकाश तोमर ने बेलआउट कैफे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, कैफे में मिलने वाले खाने-पीने का सामान मार्केट रेट से कम प्राइस में मिलेगा। इसके साथ सभी पुलिसकर्मियों को आईडी कॉर्ड दिखाने पर 10 फीसदी की छूट भी मिलेगी। यह छूट कम से कम 250 रुपये के डाइनिंग ऑर्डर पर ही मिलेगा। उन्होंने ये भी बताया कि कैफे में सिर्फ शाकाहारी भोजन ही प्राप्त होगा।

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि यह बेलआउट कैफे जो दिन-रात पुलिसकर्मियों लोगों की सेवा करते हैं ये उनको समर्पित है और उनके पास अपने फैमली के साथ समय बिताने का वक्त नहीं मिलता है। अब पुलिस परिसर में बच्चों के पास एक उम्दा कैफे होगा।

वहीं बेलआउट कैफे की डिजाइन की बात करें, तो दीवारों को अनोखे तरीके के चित्रों से सुसज्जित किया गया है। पुलिस की छवि की सुधार की दिशा में लोगों की भावनाओं को इस कैफे की दीवारों पर उकेरा गया है। ताकि लोगों के बीच पुलिस की छवि और बेहतर करने की दिशा में उक्त कदम उठाया गया है।

यहां देखिए वीडियो-