
नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने हरियाणा में विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए अयोध्या के राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि वहां नाच-गाना चल रहा था। राहुल गांधी के इस बयान पर अब विवाद शुरू हो गया है। जहां एक ओर संत समाज ने राहुल गांधी की निंदा की है वहीं दूसरी तरफ बीजेपी भी कांग्रेस सांसद पर हमलावर है।
“Ayodhya was lost by BJP because Amitabh , Adani , Ambani etc were invaded for the Ram Mandir inauguration ceremony. Naach-Gaana (Dance) was going on but no tribal, worker or farmer was invited” : Rahul Gandhi
This man is disgustingly disgusting at all levels
Our rituals ,… pic.twitter.com/6FlpdCm6vC
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) September 27, 2024
अयोध्या श्रीराम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा, ‘जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत देखी तिन तैसी’, जिसकी जैसी भावना वो वैसे ही भगवान को देखता है। राहुल गांधी की नज़र में प्राण प्रतिष्ठा एक नौटंकी और नाच-गाना है लेकिन भक्तों की दृष्टि में, यह उनके भगवान की ‘प्राण प्रतिष्ठा’ थी। कांग्रेस शुरू से ही श्रीराम का अस्तित्व नकार रही है, इसलिए उसके नेता ऐसे ही बयान देंगे। भगवान के लिए ऐसे बयान देना ठीक नहीं है, ये उन्हीं के लिए भारी पड़ेगा।
#WATCH | Ayodhya, UP | Chief Priest of Ram Janmabhoomi, Acharya Satyendra Das says, “…In their (Congress’) eyes, it is a drama but in the eyes of devotees, it was the ‘Pran Pratistha’ of their Lord. That’s why (Lok Sabha LoP) Rahul Gandhi called it a drama and ‘naach-gana’…It… pic.twitter.com/tsYpS2CSnF
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 28, 2024
वहीं, अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने राहुल गांधी की निंदा करते हुए कहा, उनकी बुद्धि खराब हो गई है। कांग्रेस हमेशा सनातन विरोधी रही है, वो तो शुरू से ही नहीं चाहती थी मंदिर बने, यही कारण है कि बार-बार उसके नेता इस तरह के बयान दे रहे हैं।
#WATCH | Indore | Madhya Pradesh CM Mohan Yadav says, “Rahul Gandhi doesn’t have this right to disrespect crores of Hindus, he should apologise… After years of struggle, lord Ram entered his temple and the way he made fun of the entire ceremony was very mean…I hope Congress’… pic.twitter.com/12paOQ6T1g
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) September 28, 2024
दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, राहुल गांधी को करोड़ों हिंदुओं का अपमान करने का अधिकार नहीं है, उन्हें माफी मांगनी चाहिए। वहीं बीजेपी नेता अपर्णा यादव का कहना है कि भगवान राम पूरे देश के लिए आदर्श हैं और राम मंदिर तो बनना ही था। राहुल गांधी को ऐसे बयान देने के लिए भुगतान करना होगा और उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।
VIDEO | “Lord Ram is an ideal for the entire country, and Ram Temple was bound to be built. Rahul Gandhi will have to pay for making such statements and he should apologise to the nation,” says BJP leader Aparna Yadav (@aparnabisht7) on Congress MP Rahul Gandhi’s remarks on Ram… pic.twitter.com/amJLCkrXBW
— Press Trust of India (@PTI_News) September 28, 2024
बीजेपी नेता तीरथ सिंह रावत बोले, शायद राहुल गांधी अभी तक भारतीय संस्कृति को समझ नहीं पाए हैं। जब वह भारतीय संस्कृति को समझ पाएंगे, तो वह जानेंगे कि उस उत्सव में आम लोग शामिल थे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह का वह दिन उत्सव का दिन था और हर कोई भगवान राम की भक्ति में डूबा हुआ था।
#WATCH | Ayodhya, UP | On Lok Sabha LoP Rahul Gandhi’s remarks over Ram Mandir ‘Pran Pratishtha’ ceremony, BJP leader Tirath Singh Rawat says, “Maybe he has not yet been able to understand the Indian culture. When he would be able to understand the Indian culture, he will… pic.twitter.com/WgtELlMsp0
— ANI (@ANI) September 28, 2024