newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: अखिलेश की पार्टी के फरार विधायक इरफान सोलंकी का बड़ा फर्जीवाड़ा, दूसरे के आधार कार्ड पर हवाई यात्रा की, केस दर्ज

इरफान सोलंकी के पिता महताब सोलंकी भी सपा के विधायक रह चुके हैं। जमीन पर कब्जे के मामले में कोर्ट से भी अग्रिम जमानत न मिलने के बाद इरफान फरार हैं। पुलिस अपना शिकंजा लगातार उनपर कस रही है। पुलिस के मुताबिक इरफान सोलंकी की आखिरी लोकेशन हैदराबाद में मिली है। उनकी गिरफ्तारी की कोशिश जारी है।

कानपुर। यूपी के कानपुर से अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इरफान सोलंकी और मुश्किल में घिर गए हैं। जानकारी के मुताबिक इरफान सोलंकी ने फर्जी आधार कार्ड पर दिल्ली एयरपोर्ट से यात्रा की। इरफान के बारे में पता चल रहा है कि उन्होंने अशरफ के आधार कार्ड पर फरारी के दौरान हवाई यात्रा की है। दिल्ली एयरपोर्ट पर चेहरे पर मास्क लगाए इरफान सोलंकी की फोटो सामने आई है। कानपुर की ग्वालटोली थाने की पुलिस ने इरफान सोलंकी के फोटो जारी किए हैं। एयरपोर्ट के बाहर ऑटो में बैठते हुए भी इरफान सोलंकी के वीडियो पुलिस के हाथ लगे हैं। जमीन कब्जाने के एक मामले में इरफान सोलंकी की तलाश कानपुर पुलिस कर रही है। फर्जी आधार कार्ड के मामले में ग्वालटोली थाने में इरफान पर केस दर्ज कराया गया है।

sp mla irfan solanki 1

इरफान सोलंकी के पिता महताब सोलंकी भी सपा के विधायक रह चुके हैं। जमीन पर कब्जे के मामले में कोर्ट से भी अग्रिम जमानत न मिलने के बाद इरफान फरार हैं। पुलिस अपना शिकंजा लगातार उनपर कस रही है। इरफान को फरार होने में मदद करने के आरोप में पुलिस ने उनकी चचेरी बहन उज्मा सोलंकी को मंगलवार को हिरासत में लिया था। इसके अलावा सपा की दो और महिला नेताओं को भी कानपुर पुलिस ने पकड़ा है। इनमें नूरी शौकत भी हैं। उनसे इरफान के ठिकानों के बारे में पूछताछ की जा रही है।

sp mla irfan solanki 2

कानपुर की एक महिला ने इरफान और उनके साथियों पर अपनी झोपड़ी जलाने का केस दर्ज करा रखा है। महिला का आरोप है कि जमीन को कब्जा करने के लिए सपा विधायक ने ऐसा किया। इरफान सोलंकी को आखिरी बार लखनऊ में विधानसभा के पास देखा गया था। जी न्यूज के मुताबिक इरफान सोलंकी दिल्ली और मुंबई के बाद हैदराबाद में देखे गए। इरफान के भाई रिजवान सोलंकी पर भी केस है। बताया जा रहा है कि रिजवान जल्दी ही कोर्ट में सरेंडर कर सकते हैं।