newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

फारूक अब्दुल्ला के विवादित बोल पर भड़के संबित पात्रा, ऐसे दिया करारा जवाब

Sambit Patra attacks Farooq Abdullah : जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) एक बार फिर विवादों में है। दरअसल रविवार को फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि चीन की मदद से जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 को बहाल किया जाएगा।

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) एक बार फिर विवादों में है। इस बार फारूक अब्दुल्ला के अनुच्छेद 370 को लेकर दिए गए बयान पर विवाद छिड़ गया है। दरअसल रविवार को फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि चीन की मदद से जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 को बहाल किया जाएगा। जिसपर अब भाजपा ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। भाजपा ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संबित पात्रा ने फारूक अब्दुल्ला के बयान को देश विरोधी ठहराया है। उन्होंने कहा कि फारूक चीन की मानसिकता को सही ठहरा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को भी निशाने पर लिया।

farooq abdullah

संबित पात्रा ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी ने सर्जिकल और एयरस्ट्राइक पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद राहुल गांधी पाकिस्तान में हीरो बन गए थे। फारूक अब्दुल्ला चीन में हीरो बन गए हैं। दोनों को अगर देश के बाहर के सारे देश अच्छे लगते हैं, तो डुप्लेक्स बनाकर रहना चाहिए। दोनों में कोई फर्क नहीं है, दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।”

उन्होंने कहा कि एक तरह से फारूक अब्दुल्ला, अपने इंटरव्यू में चीन की विस्तारवादी मानसिकता को न्यायोचित ठहराते हैं. वहीं दूसरी ओर एक देशद्रोही कमेंट करते हैं कि भविष्य में हमें अगर मौका मिला तो हम चीन के साथ मिलकर अनुच्छेद 370 वापस लाएंगे।

पात्रा ने आगे कहा कि इन्हीं फारूक अब्दुल्ला ने भारत के लिए कहा था कि PoK क्या तुम्हारे बाप का है, जो तुम PoK ले लोगे, क्या पाकिस्तान ने चूड़ियां पहनी हैं। पाकिस्तान और चीन को लेकर जिस प्रकार की नरमी और भारत को लेकर जिस प्रकार की बेशर्मी इनके मन में है, ये बातें अपने आप में बहुत सारे प्रश्न खड़े करती हैं।