newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ट्विटर पर बड़े हीरो बन रहे थे संजय राउत, संबित पात्रा ने ऐसे निकाल दी हेकड़ी

नई दिल्ली। फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच तकरार दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू है। कंगना पर हमला करते हुए शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अपना अंदाज में हमला बोला। जिसपर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने जवाब से …

नई दिल्ली। फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत और शिवसेना नेता संजय राउत के बीच तकरार दिनों-दिन बढ़ती जा रही है। दोनों तरफ से बयानबाजी का दौर शुरू है। कंगना पर हमला करते हुए शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने अपना अंदाज में हमला बोला। जिसपर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने अपने जवाब से उनकी बोलती बंद कर दी।

kangana sanjay raut

बता कि ट्विटर पर शिवसेना सांसद संजय राउत ने कंगना पर निशाना साधते हुए लिखा कि, “मेरी हिम्मत को परखने की गुस्ताखी ना करना, पहले भी कई तूफानों का रुख मोड़ चुका हूं।” इसको शायरी के साथ संजय राउत ने कैप्शन में जय महाराष्ट्र लिखा है।

संजय राउत के इस ट्वीट पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने जोरदार प्रहार करते हुए उन्हें घेरा। उन्होंने लिखा कि, “यही तो दुनिया पूछ रही है …आख़िर ऐसा क्या है “हवेली” में जो आप “Drugs,Death & Dhoka” नामक तूफ़ान के रुख़ को किसी भी क़ीमत पर मोड़ना चाहते हो…”

Sanjay raut Sambit

संबित पात्रा के अलावा संजय राउत को अन्य लोगों ने भी जवाब दिया। शिखर सिंह ने लिखा कि, “जिसे तू तूफान बोल रहा है वो धूल थी क्योंकि, अभी तक तुझे तूफान से पाला नहीं पड़ा है। घमंड तो रावण का भी टूटा था तू तो फिर भी एक तुच्छ इंसान है। विनाश काले विपरीत बुद्धि”

shikhar singh sanjay raut

देखिए किस तरह से लोगों ने संजय राउत को जवाब दिया…

दरअसल कंगना ने हाल ही में एक ट्वीट में सवाल किया था, ‘मुंबई, पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की तरह क्यों लग रहा है?” उन्होंने 1 सितंबर की न्यूज रिपोर्ट को भी टैग किया था जिसमें संजय राउत ने कथित तौर पर कहा था कि अगर वह नगर की पुलिस से डरती हैं तो उन्हें वापस मुंबई नहीं आना चाहिए।” कंगना ने कहा था कि उन्हें ”बॉलीवुड में ड्रग माफिया” का पर्दाफाश करने के लिए हरियाणा या हिमाचल प्रदेश पुलिस की सुरक्षा चाहिए और वह मुंबई पुलिस की सुरक्षा स्वीकार नहीं करेंगी।’

इस पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कथित तौर पर कंगना को कहा था कि अगर उन्हें मुंबई पुलिस से डर लगता है तो उन्हें यहां नहीं आना चाहिए।

इसके बाद कंगना ने ट्वीट किया था कि वह 9 सितंबर को मुंबई आ रही हैं और किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक ले।

kangna ranaut

एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा था, ‘एक महान पिता की संतान होना ही आपकी एक मात्र उपलब्धि नहीं हो सकती, आप कौन होते हैं मुझे महाराष्ट्र प्रेम या नफरत का सर्टिफिकेट देने वाले? आपने यह कैसे निर्धारित कर लिया की आप महाराष्ट्र को मुझसे ज़्यादा प्रेम करते हैं? और अब मुझे वहां आने का कोई हक नहीं?’