newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Cordelia Drugs Case: आर्यन खान को मिली क्लीन चिट तो उन्हें गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े ने दिया ऐसा रिएक्शन

Cordelia Drugs Case: बता दें कि ये चर्चित मामला तत्कालीन NCB चीफ समीर वानखेड़े के समय हर जगह चर्चा में आया था। इसी बीच किंग खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने पर समीर वानखेड़े का रिएक्शन सामने आया है। एक न्यूज चैनल ने जब उनसे इस मामले पर सवाल पूछा किया तो समीर ने खुद को केस से किनारे कर लिया। साथ ही वानखेड़े ने कहा- ‘ सॉरी, सॉरी … मुझे इस मामले मे कुछ नहीं बोलना है। मैं NCB में नहीं हूं। इस बारे में एनसीबी अधिकारियों से बात कीजिए।’

नई दिल्ली। बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान के लाडले आर्यन खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, मुंबई के क्रूज ड्रग्स केस में   आर्यन खान को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली है। एनडीपीएस कोर्ट ने शाहरुख के बेटे को मामले में क्लीन चिट दे दी है। बता दें कि नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम नहीं है। एनसीबी ने 6 हजार पन्नों की चार्जशीट दाखिल की हैं। जिसमें आर्यन खान के अलावा 5 अन्य लोगों के नाम भी इस चार्जशीट में नहीं हैं। इस हिसाब से आर्यन को केस में बड़ी राहत मिली है। एनसीबी के पास आर्यन खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं। एनसीबी के डीडीजी (संचालन) संजय कुमार सिंह ने एक बयान में कहा गया है कि आर्यन और मोहक को छोड़कर सभी आरोपी व्यक्ति नशीले पदार्थों के कब्जे में पाए गए।

समीर वानखेड़े का रिएक्शन-

बता दें कि ये चर्चित मामला तत्कालीन NCB चीफ समीर वानखेड़े के समय हर जगह चर्चा में आया था। इसी बीच किंग खान के बेटे आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने पर समीर वानखेड़े का रिएक्शन सामने आया है। एक न्यूज चैनल ने जब उनसे इस मामले पर सवाल पूछा किया तो समीर ने खुद को केस से किनारे कर लिया। साथ ही वानखेड़े ने कहा- ‘ सॉरी, सॉरी … मुझे इस मामले मे कुछ नहीं बोलना है। मैं NCB में नहीं हूं। इस बारे में एनसीबी अधिकारियों से बात कीजिए।’

आपको बता दें कि, शुक्रवार को NDPS कोर्ट में NCB ने 6 हजार पन्नों की चार्जशीट पेश की है। चार्जशीट में किंग खान के बेटे आर्यन का नाम शामिल नहीं था। हैरान करने वाली बात यह है कि आर्यन खान को इस मामले में करीब एक महीने सलाखों के पीछे रहना पड़ा था। लेकिन अब ड्रग्स केस में आर्यन के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले है। इसके अलावा चार्जशीट में आनंद, सुनील सेह, अविन शाहू, अरोड़ा को भी राहत मिली है। आर्यन के समेत इन सबके खिलाप सबूत नहीं मिले है। जबकि मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट को राहत नहीं मिली है। दोनों ड्रग्स केस में आरोपी बताए गए हैं।