Bihar Election 2020: मुफ्त कोरोना वैक्सीन को लेकर संजय राउत का भाजपा पर वार, कहा-तुम मुझे वोट दो, हम तुम्हें वैक्सीन देंगे

Sanjay Raut hits out at BJP’s free COVID-19 vaccination: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार चुनावों के मद्देनजर अपने घोषणापत्र में वैश्विक महामारी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को बिहार में मुफ्त में लगाने का वादा किया है। भाजपा के इस ऐलान के बाद विपक्ष ने सवाल दागने शुरू कर दिए हैं।

Avatar Written by: October 23, 2020 12:40 pm

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार चुनावों के मद्देनजर अपने घोषणापत्र में वैश्विक महामारी कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को बिहार में मुफ्त में लगाने का वादा किया है। भाजपा के इस ऐलान के बाद विपक्ष ने सवाल दागने शुरू कर दिए हैं। इसी को लेकर शुक्रवार को शिवसेना नेता संजय राऊत (Sanjay Raut) ने भाजपा पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि जहां भाजपा की सरकार नहीं है, क्या वहां टीका नहीं मिलेगा?

BJP manifesto

संजय राउत ने जेपी नड्डा और डॉ. हर्षवर्धन दोनों से सवाल किया कि क्या यह बात स्पष्ट नहीं होनी चाहिए। इसके आगे उन्होंने कहा कि पहले एक नारा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा लेकिन अब यह नारा बदल गया है। नया नारा है-तुम मुझे वोट दो, हम तुम्हें वैक्सीन देंगे।

संजय राउत ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बयान से यह साफ होता है कि भाजपा को वोट देने वाले मतदाताओं को ही टीका मिलेगा। यह भाजपा का भेदभावपूर्व व्यवहार बताता है। संजय राउत ने भाजपा पर देश को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि पहले हम जाति और धर्म के नाम पर देश को बांटते थे और अब वैक्सीन के नाम पर बांट रहे हैं।

दरअसल, भाजपा ने बिहार चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। पत्र में घोषणा की गई है कि सभी बिहारियों को मुफ्त में कोरोना का टीका मिलेगा।

Latest