newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Maharashtra: ईडी की बड़ी कार्रवाई, संजय राउत की करोड़ों की संपत्ति जब्त

Sanjay Raut : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई रही है कि शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी की करोड़ों की संपत्ति पवर्तन निदेशालय ने अटैच कर ली है। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, राउत की पत्नी की तकरीबन 2 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली गई है। 

नई दिल्ली। इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई रही है कि शिवसेना नेता व राज्यसभा सांसद संजय राउत की पत्नी की करोड़ों की संपत्ति पवर्तन निदेशालय ने अटैच कर ली है। राउत की पत्नी की तकरीबन 2 करोड़ की संपत्ति अटैच कर ली गई है। वहीं, मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की संपत्ति भी ईडी  द्वारा जब्त की गई है। बता दें कि इससे पहले ईडी ने संजय राउत के खिलाफ धनशोधन मामलों को लेकर कार्रवाई की थी। चलिए, अब आगे जान लेते हैं कि आखिर किस मामले में दोनों ही राजनेताओं के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उधर, आमतौर पर जब कभी-भी केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा कार्रवाई की जाती है, तो उसे राजनीति से प्रेरित बताया जाता है।

जानिए पूरा माजरा  

पत्रा चॉल लैंड स्केम मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत की पत्नी की संपत्ति जब्त की गई है। केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा संजय राउत के सहयोगी प्रवीण राउत 9 करोड़ की संपत्ति और संजय राउत की पत्नी की 2 करोड़ की संपत्ति जब्त कर ली गई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई के गोरेगांव में महाराष्ट्र हाउसिंग एंड एरिया डेवेलपमेंट अथॉरिटी का एक चॉल है। आरोप है कि प्रवीन राउत की कंपनी गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन ने जमीन के कुछ हिस्सों को निजी बिल्डरों को बेच दिया था। वहीं, बताया गया था कि इस कंपनी चॉल को डिवेलप करने का काम गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया था। प्रवीण का आरोप है कि बिल्डर ने चॉल में रहने वाले लोगों के साथ दगा किया है। गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन को पत्रा चॉल के अंतर्गत 3 हजार प्लॉट थे। जिसमें 600 से अधिक ऐसे फ्लैट थे, जिन्हें टेनेंट को देना था। लेकिन साल 2010 में प्रवीन राउत ने गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी के 25 फ़ीसदी शेयर एचडीआईएल को बेच दिए. 2011, 2012 और 2013 में प्लॉट के कई हिस्सों को दूसरे प्राइवेट बिल्डर्स को भेज दिया गया। उधर,  जब साल 2020 में पीएमसी घोटाला सामने आया था, तब उस वक्त गुरु आशीष गुरु का नाम प्रकाश में आया था।

Sanjay Raut

उधर, मीडिया में आई खबरों के मताबिक,  प्रवीन राउत की पत्नी माधुरी राउत के अकाउंट से साल 2010 में संजय राउत की पत्नी वर्षा राउत को 55 लाख रुपये लोन पर दिए गए। इसके बाद कथित तौर पर राउत ने बाद में इन्हीं पैसों से दादर इलाके में एक फ्लैट खरीदा था। कथित तौर पर ईडी ने अब इसी संपत्ति को जब्त कर लिया है। बहरहाल, अब मामले की जांच जारी है। ऐसे में अब यह पूरा मामला आगे चलकर क्या रुख अख्तियार करतै है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।