newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kolkata Rape-Murder Case: लेडी डॉक्टर रेप और हत्या मामले में संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट पूरा, CBI ने कई ठिकानों पर की छापेमारी

Kolkata Rape-Murder Case: संदीप घोष के घर पर सुबह छह बजे ही दस्तक दी गई और डेढ़ घंटे की प्रतीक्षा के बाद दरवाजा खोला गया। साथ ही दो सीनियर डॉक्टरों के घर पर भी छापा मारा गया। मेडिकल कॉलेज के पूर्व वाइस प्रिंसिपल अख्तर अली की शिकायत पर यह मामला सीबीआई को सौंपा गया था।

नई दिल्ली। कोलकाता में रेप और हत्या के मामले में हालात गर्म हैं। मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट आज प्रेसिडेंसी जेल में हुआ। इस परीक्षण के दौरान सीबीआई की टीम और विशेषज्ञों ने झूठ पकड़ने वाली मशीन से संजय का सामना कराया। यह टेस्ट लगभग चार घंटे तक चला, जिसके बाद सीबीआई की टीम जेल से बाहर निकली। वहीं, दूसरी ओर अस्पताल में भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है। सीबीआई ने पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर पर छापा मारा, जो लगभग छह घंटे तक चला। दूसरी टीम अब भी उनके घर पर मौजूद है। आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में संदीप घोष की टीम के सदस्यों देवाशीष सोम और संजय वशिष्ठ के घरों पर भी छापे डाले गए हैं। सीबीआई ने कुल 15 ठिकानों पर छापेमारी की है।

संदीप घोष के घर पर सुबह छह बजे ही दस्तक दी गई और डेढ़ घंटे की प्रतीक्षा के बाद दरवाजा खोला गया। साथ ही दो सीनियर डॉक्टरों के घर पर भी छापा मारा गया। मेडिकल कॉलेज के पूर्व वाइस प्रिंसिपल अख्तर अली की शिकायत पर यह मामला सीबीआई को सौंपा गया था।


कोलकाता रेप और हत्या कांड की जांच अब और गहराई में जा रही है। डॉक्टर की हत्या से जुड़े कई मुद्दे सामने आ सकते हैं। ममता सरकार ने इस मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई थी, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई को यह मामला सौंपा गया और अब सीबीआई इस पर सक्रिय है। संदीप घोष पर कई गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप हैं। दो बार उनका ट्रांसफर हो चुका था, लेकिन उनके प्रभाव के चलते वे आरजी कर अस्पताल में बने रहे। एसआईटी ने वित्तीय धांधली की जांच की थी, लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद दस्तावेज सीबीआई को सौंपे गए। सीबीआई के लिए यह मामला पेचीदा है। संजय रॉय का पॉलीग्राफ टेस्ट शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण नहीं हो पाया था। संजय की वकील का कहना है कि वह निर्दोष है, जबकि पुलिस का दावा है कि उसने गुनाह कबूल कर लिया है और खुदकुशी की बात की है।