Rajasthan: ज्ञानवापी मामले में फेसबुक पोस्ट लिखने पर राजस्थान में बीजेपी कार्यकर्ता चारुल को धमकी, चिट्ठी में लिखा- तुम्हारे 56 टुकड़े करेंगे

इससे पहले राजस्थान में कन्हैयालाल और महाराष्ट्र के अमरावती में कोल्हे की हत्या के बाद देश में और भी कई लोगों को अलग-अलग मसले पर सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई थी। कोल्हे और कन्हैयालाल की हत्या के आरोपियों को पुलिस और एनआईए गिरफ्तार कर चुकी है।

Avatar Written by: September 20, 2022 10:00 am
charul agrawal bjp

अलवर। राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के पक्ष में फेसबुक पोस्ट करने पर टेलर कन्हैयालाल की गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। अब उसी राजस्थान में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता को सिर तन से जुदा की धमकी दी गई है। चारुल अग्रवाल नाम की बीजेपी कार्यकर्ता का कहना है कि सोमवार को जब वो बच्चों को स्कूल ले जाने के लिए निकलीं, तो फ्लैट के बाहर धमकी वाली चिट्ठी मिली। चारुल के मुताबिक धमकी भरी चिट्ठी में अभद्र भाषा का इस्तेमाल हुआ है। ये भी कहा है कि 56 इंच का सीना कहां गया? 25 सितंबर से पहले तुम्हारा हाल उदयपुर वाले लड़के (कन्हैयालाल) के जैसा कर देंगे। तुम्हारे 56 टुकड़े कर देंगे।

sar tan se juda

धमकी भरी चिट्ठी मिलने से चारुल और उनका परिवार सहमा हुआ है। उन्होंने अलवर की सदर थाना पुलिस से इसकी शिकायत की है। सदर थाना पुलिस के मुताबिक चारुल को मिली चिट्ठी में लिखा है कि ज्ञानवापी हमारा है। हम इसे लेकर रहेंगे। इसमें ये भी लिखा है कि 25 सितंबर तक तुम्हारी जान ले ली जाएगी और 56 इंच का सीना किसी काम नहीं आएगा। अब आपको बताते हैं कि चारुल को मार डालने की धमकी आखिर दी क्यों गई है। चारुल ने कुछ दिन पहले वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के मसले पर फेसबुक पोस्ट किया था। इसी के बाद लिफाफे में धमकीभरी चिट्ठी मिली।

udaipur murder kanhaiyalal

अलवर सदर थाने की पुलिस चारुल के घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देख रही है। ताकि पता चल सके कि चिट्ठी रखकर जाने वाला शख्स कौन है। अलवर पुलिस का कहना है कि चारुल अग्रवाल को धमकी देने वाले को भी जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा। इससे पहले राजस्थान में कन्हैयालाल और महाराष्ट्र के अमरावती में कोल्हे की हत्या के बाद देश में और भी कई लोगों को अलग-अलग मसले पर सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई थी। कोल्हे और कन्हैयालाल की हत्या के आरोपियों को पुलिस और एनआईए गिरफ्तार कर चुकी है।

udaipur murderers