newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की बढ़ीं मुश्किलें, क्वारंटाइन नियम का किया उल्लंघन तो HC हुई सख्त

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की खबरों के बीच उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा है

नैनीताल। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 68 नए मरीज मिले। जिससे कुल मरीजों की संख्या 1153 हो गई है। गुरुवार को दून में सर्वाधिक 36, नैनीताल में 10, टिहरी में 10, पौड़ी में चार, बागेश्वर में दो, चम्पावत में तीन, अल्मोड़ा, यूए सनगर और उत्तरकाशी में एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की खबरों के बीच उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा है। अदालत में उमेश कुमार द्वारा इस बाबत दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार से पूछ है कि जब क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन पर आम आदमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है, तो मंत्री को इससे छूट क्यों दी गई। अदालत ने मामले में राज्य सरकार से जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें क्वारंटाइन किया गया है।

उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 68 नए मरीज मिले। जिससे कुल मरीजों की संख्या 1153 हो गई है। गुरुवार को दून में सर्वाधिक 36, नैनीताल में 10, टिहरी में 10, पौड़ी में चार, बागेश्वर में दो, चम्पावत में तीन, अल्मोड़ा, यूए सनगर और उत्तरकाशी में एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की खबरों के बीच उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को नोटिस भेजा है। अदालत में उमेश कुमार द्वारा इस बाबत दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार से पूछ है कि जब क्वारंटाइन नियमों के उल्लंघन पर आम आदमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो सकती है, तो मंत्री को इससे छूट क्यों दी गई।

अदालत ने मामले में राज्य सरकार से जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें क्वारंटाइन किया गया है।

मंत्री समेत 22 सेल्फ क्वारंटाइन

सतपाल महाराज की पत्नी को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई तो उनके क्लोज़ कॉंटेक्ट्स के टेस्ट करवाए गए। इसके बाद पता चला कि सतपाल महाराज समेत उनके स्टाफ़ और परिजनों को मिलाकर कुल 22 लोग कोरोना पॉज़िटिव हैं। इसके बाद मुख्यमंत्री समेत कैबिनेट के सदस्यों तक को सेल्फ क्वारंटाइन करना पड़ा तो लापरवाही के लिए सतपाल महाराज विपक्ष के निशाने पर आ गए।

सतपाल महाराज, उनकी पत्नी अमृता रावत समेत परिवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया था। सोमवार शाम एम्स प्रशासन ने उनके परिवार के 5 सदस्यों को होम क्वारंटाइन करने की बात कहकर डिस्चार्ज कर दिया। एम्स प्रशासन ने कहा कि ये सभी सदस्य एसिम्प्टमैटिक थे

बदहाल क्वारंटाइन सेंटर्स

उत्तराखंड में क्वारंटाइन सेंटर्स की खस्ता हालत और बदइंतज़ामी की ख़बरें लगातार आ रही हैं। क्वारंटाइन सेंटर्स में सांप निकल रहे हैं, गुलदार धमक रहे हैं और तो और एक बच्ची की सांप के डसने से मौत तक हो गई है। अन्य राज्यों से आए प्रवासियों और हवाई सेवा से यात्रा कर रहे लोगों को 14 दिनों के लिए क्वॉरंटीइन रहना पड़ रहा है। ऐसे में कैबिनेट मंत्री पर यह मेहरबानी किसी के गले नहीं उतरी।

 

सोशल मीडिया पर लोग सवाल उठाने लगे। पहले ही सतपाल महाराज के इस मामले पर व्यवहार को लेकर सवाल उठाए जा रहे थे। आरोग्य सेतु ऐप का प्रचार करने वाले सतपाल महाराज अगर खुद ही उसका ईमानदारी से इस्तेमाल करते तो पूरे परिवार को संक्रमण नहीं होता और सीएम, कैबिनेट मंत्रियों को क्वारंटाइन किए जाने की नौबत नहीं आती।