newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री से कम कोरोना टेस्टिंग के बारे में किया गया सवाल, जवाब में ICMR को जैन ने बताई इसकी वजह

दिल्ली में कोरोना के मामलों की बात करें तो दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 36 हजार 824 हो गई है।

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के हालात बहुत बुरे हैं। रोजाना कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। जिस हिसाब से इस वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं उसको देखते हुए दिल्ली में कोरोना टेस्ट कम हो रहे हैं, ऐसे में दिल्ली सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि, अभी जिस हिसाब से टेस्टिंग हो रही है वो भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) दिशा-निर्देश पर हो रही है।

Coronavirus

उन्होंने कहा कि, अगर दिल्ली में कोरोना वायरस के लिए टेस्टिंग बढ़ानी है तो ICMR को टेस्टिंग से जुड़े देशा निर्देश बदलने होंगे। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामले बेहद चिंताजनक हैं। हालत ये है कि दिल्ली में जिस रफ्तार से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं उस रफ्तार से टेस्टिंग नहीं हो रही है, शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के लिए कुल 5947 टेस्ट हुए हैं और उसमें लगभग 36 प्रतिशत यानि 2137 लोग पॉजिटिव निकले हैं। गुरुवार को जो आंकड़े आए थे उनमें भी 35 प्रतिशत लोग पॉजिटिव मिले थे। दिल्ली में संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है लेकिन उस गति से मरीजों की पहचान के लिए टेस्ट नहीं हो रहे हैं।

satyendra Jain

वहीं दिल्ली में कोरोना के मामलों की बात करें तो दिल्ली के मुख्यमंत्री कार्यालय से दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 36 हजार 824 हो गई है। सीएमओ दिल्ली की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इनमें 22 हजार 212 मामले सक्रिय हैं और 13 हजार 398 लोग ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को बताया गया कि दिल्ली में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1214 हो गई। दिल्ली में गुरुवार को कुल 65 लोगों की मौत हुई। इस हिसाब से गौर करें तो हर 25 मिनट पर एक व्यक्ति की मौत हुई।

corona test

शुक्रवार रात को जारी हुए आंकड़ों को देखें तो, राष्ट्रीय राजधानी में 2137 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में दो हजार से अधिक कोविड-19 के मामले सामने आए हैं और 71 मौतें हुई हैं।