Madhya Pradesh: पूर्व सीएम कमलनाथ को मिली राहत, SC ने चुनाव आयोग के फैसले पर लगाई रोक

Madhya Pradesh Bypolls: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamal Nath) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहत मिली है।

Avatar Written by: November 2, 2020 1:45 pm

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ (Kamal Nath) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से राहत मिली है। दरअसल कोर्ट ने सोमवार को चुनाव आयोग (Election Commission) के उस आदेश पर रोक लगा दी, जिसमें राज्य के 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनावों के प्रचार के दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए  कमलनाथ के स्टार प्रचारक के दर्जे को रद्द कर दिया गया था।

बता दें कि कमलनाथ के विवादित बयानों के चलते चुनाव आयोग द्वारा उनपर कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने कमलनाथ को कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा दिया था। जिस फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने इस वक्त रोक लगा दी है। उन्होंने साथ ही चुनाव आयोग को नोटिस भेजते हुए पूछा है किसी पार्टी का नेता कौन हो, ये तय करने का अधिकार चुनाव आयोग को कैसे हो गया?

kamalnath

मध्य प्रदेश में 3 नवंबर यानी कल 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जिसके चलते फिलहाल चुनाव प्रचार खत्म हो गया है बावजूद इसके सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग का आदेश रद्द कर दिया है।

Latest