newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

J&K Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट शेयरिंग समझौता, जानिए कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा?

J&K Assembly Elections: कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बीजेपी द्वारा कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा, “बीजेपी को यह कहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। बीजेपी का खुद नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपीके साथ गठबंधन रह चुका है। हर राजनीतिक दल के अपने कार्यक्रम और घोषणापत्र होते हैं। जब हम सरकार बनाएंगे, तब हम एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर काम करेंगे।”

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट शेयरिंग का समझौता हो गया है। इस समझौते के तहत 90 में से 85 सीटों पर दोनों दल अपने उम्मीदवार उतारेंगे, जबकि पांच सीटों पर ‘फ्रेंडली फाइट’ होगी। कांग्रेस 32 सीटों पर और नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दो सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ी गई हैं। जम्मू-कश्मीर कांग्रेस के अध्यक्ष तारिक कर्रा ने जानकारी दी कि एक सीट सीपीआई और एक सीट जेकेएनपीपी को दी गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने इस समझौते पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह हमारे लिए बहुत खुशी का समय है। हमने उन ताकतों के खिलाफ लड़ने की मुहिम शुरू की थी जो यहां लोगों को बांटने की कोशिश कर रही हैं। इंडिया गठबंधन का उद्देश्य भी सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना है।”

गठबंधन पर क्या बोले कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल?

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बीजेपी द्वारा कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन पर उठाए गए सवालों का जवाब देते हुए कहा, “बीजेपी को यह कहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। बीजेपी का खुद नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपीके साथ गठबंधन रह चुका है। हर राजनीतिक दल के अपने कार्यक्रम और घोषणापत्र होते हैं। जब हम सरकार बनाएंगे, तब हम एक साझा न्यूनतम कार्यक्रम पर काम करेंगे।”


4 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए 18 सितंबर, दूसरे चरण के लिए 25 सितंबर, और अंतिम चरण के लिए 1 अक्टूबर को मतदान होगा। 4 अक्टूबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

प्रत्येक चरण में कितनी सीटों पर होगा मतदान?

पहले चरण में 24 सीटों पर, दूसरे चरण में 26 सीटों पर और अंतिम चरण में 40 सीटों पर मतदान होगा। यह चुनाव जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने के बाद पहली बार हो रहे हैं, जहां केंद्र शासित प्रदेश के लोग अपनी सरकार चुनने जा रहे हैं।