newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बंगाल : रोड शो में उमड़ी भीड़ से गदगद हुए अमित शाह, कहा- ‘ऐसा रोड शो मैने कभी नही देखा’

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिन के बंगाल (West Bengal) दौरे पर है। आज बंगाल दौरे का दूसरा दिन है। पिछले कुछ दिनों में ही ये अमित शाह का दूसरा बंगाल दौरा है। अमित शाह का ये दौरा ऐसे समय हो रहा है जब सूबे में राजनीतिक उठापटक मची हुई है।

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) दो दिन के बंगाल (West Bengal) दौरे पर है। आज बंगाल दौरे का दूसरा दिन है। पिछले कुछ दिनों में ही ये अमित शाह का दूसरा बंगाल दौरा है। अमित शाह का ये दौरा ऐसे समय हो रहा है जब सूबे में राजनीतिक उठापटक मची हुई है। अगले साल पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में प्रदेश की ममता बनर्जी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए भाजपा अपनी पूरी ताकत झोंक रही है।

Amit Shah

अमित शाह का मेगा रोड शो किया। जो बोलपुर में स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक रहा।

अमित शाह ने रोड शो के दौरान कहा, ”इस ऐतिहासिक रोड शो में में उपस्थित भाइयों और बहनों को मैं नमस्कार करता हूं और भाजपा की तरफ से आप सभी का आभार भी व्यक्त करता हूं। भाजपा का अध्यक्ष रहते हुए मैंने बहुत सारे रोड शो देखे परन्तु आज जैसा रोड शो मैंने अपनी जिंदगी में आज तक नहीं देखा।”

साथ ही उन्होंने कहा कि जनता तय कर चुकी है कि दीदी चुनाव के मैदान में आ जाओ इस बार कमल खिलेगा। बंगाल की जनता परिवर्तन चाहती है। ये बंगाल के विकास के लिए परिवर्तन है। ये परिवर्तन बांग्लादेश से घुसपैठ को रोकने के लिए है। यह परिवर्तन हिंसा को समाप्त करने के लिए है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम आपसे वादा करते हैं कि पांच साल में ‘सोनार बांग्ला’ बनाएंगे।

गृह मंत्री अमित शाह ने स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन किए।

गृह मंत्री अमित शाह बाउल गायक बासुदेव के घर पहुंचें। जहां उन्होंने लंच किया। इसके बाद वो मेगा रोड शो भी करेंगे। जो बोलपुर में स्टेडियम रोड स्थित हनुमान मंदिर से बोलपुर सर्कल तक करीब 1 किमी लंबा होगा।

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ”आज मेरे लिए बड़े सौभाग्य का दिन है कि मुझे विश्वभारती में जाकर उस महामानव को श्रद्धांजलि देने का मौका मिला जिसने दुनियाभर में भारतीय ज्ञान, दर्शन, कला, साहित्य की गूंज मजबूत की। गुरु देव और महात्मा गांधी जहां रहे थे मैंने वहां कुछ समय बिताया।”

गृह मंत्री अमित शाह बीरभूम ज़िले में विश्व भारती यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए।

गृह मंत्री अमित शाह शांतिनिकेतन में विश्व भारती यूनिवर्सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखते हुए।

गृह मंत्री अमित शाह ने शांतिनिकेतन में रवींद्र भवन में रवींद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि दी।

केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह पश्चिम बंगाल के बीरभूम पहुंचे। उनका आज जिले में विश्वभारती विश्वविद्यालय जाने का कार्यक्रम है।

बता दें कि कल यानी शनिवार को शुभेंदु अधिकारी गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए। उन्होंने हाल ही में तृणमूल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था।