Gujarat Chunav: संपन्न हुए दूसरे चरण के चुनाव, 833 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद, इस दिन होगा इनके भाग्य का फैसला

Gujarat Chunav: दूसरे चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी मां हीराबेन सहित अन्य चर्चित चेहरें अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते दिखें। वहीं वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी वोट डालने पहुंचे।

सचिन कुमार Written by: December 5, 2022 10:07 pm

नई दिल्ली। गुजरात के दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है। शाम पांच बजे तक 59 फीसद मतदान दर्ज किया गया है। 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हुए। दूसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा पर दांव पर लगी है। अब ऐसे में ये दिग्गज अपनी प्रतिष्ठा बचा पाने में सफल रहते हैं या नहीं। यह फिलहाल आगामी आठ दिसंबर यानी की नतीजों के दिन ही स्पष्ट हो पाएगा। बता दें, दूसरे चरण के चुनाव में कुल 68 राजनीतिक दलों के कुल 833 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे। अब इन सबकी किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है, जिसका फैसला आगामी आठ दिसंबर को होगा।

दूसरे चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उनकी मां हीराबेन सहित अन्य चर्चित चेहरे अपने मताधिकार का इस्तेमाल करते दिखें। वहीं वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री ने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में लोगों से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की। उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी वोट डालने पहुंचे। वोट डालने के बाद शाह ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। इस बीच कई दिग्गज वोट डालने हुए भी दिखें। बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते रविवार को ही वोट डालने अहमदाबाद पहुंच गए थे। जहां उन्होंने अपनी मां हीराबेन से भेंट किया।

वहीं, गुजरात में दूसरे चरण में हुई वोटिंग की बात करें, तो सर्वाधिक वोटिंग साबरकांठा में 57 फीसद दर्ज किया गया। दोपहर एक बजे तक 37.47 फीसद मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, पहले दौर की तुलना में दूसरे दौर में सर्वाधिक वोटिंग दर्ज की गई है। बता दें, शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए सुरक्षा-व्यवस्था के कंडे बंदोबस्त किए गए थे। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में दोपहर 3 बजे तक 50.51 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि अहमदाबाद में 44.67 प्रतिशत, आणंद में सबसे अधिक 53.75 प्रतिशत वोटिंग हुआ। जबकि साबरकांठा में सबसे अधिक वोटिंग दर्ज की गयी है। साबरकांठा में 57.24 प्रतिशत मतदान हुए हैं। अब सभी को नतीजों के दिन यानी की आठ दिसंबर का इंतजार है।