newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कुलगाम में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के नागनाद चिम्मेर इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी को ढेर कर दिया है।

कुलगाम। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम के नागनाद चिम्मेर इलाके में शुक्रवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी को ढेर कर दिया है। अब भी इलाके में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है।

Jammu & Kashmir Encounter

 

फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। इससे पहले नागनाद चिम्मेर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया।

इस बीच इलाके में छिपे आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें तीन आतंकी ढेर हो गए। बता दें कि सेना का सर्च अभियान जारी है।

पांच दिन पहले नौगाम में घुसपैठ हुई थी नाकाम

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी पर नौगाम सेक्टर में गत 11 जुलाई को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए सेना ने दो घुसपैठियों को मार गिराया था। दोनों सेना की वर्दी पहने हुए थे। इनसे दो एके 47 राइफल, एक पिस्टल, चार ग्रेनेड, एके 47 की कारतूस से भरी दो मैगजीन, रेडियो सेट बरामद हुआ था।