newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Naxal Encounter : महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों ने तीन नक्सलियों को मौत के घाट उतारा, एके 47, कार्बाइन व अन्य हथियार बरामद

Naxal Encounter : मरने वाले में दो महिला और एक पुरुष नक्सली है। मारे गए पुरुष नक्सली की पहचान पेरिमिली दलम के प्रभारी कमांडर वासु के रूप में हुई है। वहीं महिला नक्सलियों की पहचान की जा रही है। घटनास्थल से नक्सली साहित्य से जुड़ा काफी सामान भी प्राप्त हुआ है।

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें तीन नक्सली मारे गए। मरने वाले में दो महिला और एक पुरुष नक्सली है। मारे गए एक नक्सली की पहचान पेरिमिली दलम के प्रभारी कमांडर वासु के रूप में हुई है। वहीं महिला नक्सलियों की पहचान की जा रही है। सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, एक कार्बाइन और एक इंसास राइफल बरामद की है। इसके अतिरिक्त नक्सली साहित्य से जुड़ा काफी सामान भी घटनास्थल से प्राप्त हुआ है।

मुठभेड़ के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर हमने नक्सलियों की धर पकड़ के लिए भामरागढ़ तालुका के कटरांगट्टा गांव के पास जंगल में छापेमारी अभियान चलाया। नक्सलियों के पेरीमिली दलम के कुछ सदस्य विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने के उद्देश्य से यहां डेरा डाले हुए थे। जैसे ही सुरक्षाबालों के जवानों ने जंगल में पहुंचकर नक्सलियों को घेरा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी की। जिसमें तीन नक्सलियों की मौत हो गई। गोलीबारी रुकने के बाद सुरक्षाबलों ने दो महिलाओं और एक पुरुष नक्सली के शव बरामद किए। इलाके में सर्च अभियान अभी चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से मद्देनजर सुरक्षाबलों द्वारा नक्सलियों की धर पकड़ का अभियान तेज कर दिया गया है। इससे पहले 30 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर और कांकेर जिलों की सीमा पर सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल से एके 47 राइफल सहित बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए। वहीं 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के कांकेर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी शीर्ष नक्सली कमांडर शंकर राव समेत 29 नक्सलियों को मार गिराया गया था। उनके पास से भी भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुए थे।