newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इस हथिनी की खास हेयरस्‍टाइल देखकर आप भी कहेंगे ‘वाह’!

कोरोना संकट में अजीबो गरीब मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक हथिनी का खास हेयरस्‍टाइल नजर आ रहा है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

नई दिल्‍ली। कोरोना संकट में अजीबो गरीब मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक हथिनी का खास हेयरस्‍टाइल नजर आ रहा है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उसकी इस हेयरस्‍टाइल के सोशल मीडिया पर बड़ी संख्‍या में फैन हैं।

जिस हथिनी के हेयरस्टाइल के लोग सोशल मीडिया पर इतने दीवाने हैं जरा उसके बारे में बात करते हैं। इस हथिनी का नाम है सेंगामालम। ये तमिलनाडु के मन्‍नारगुड़ी स्थित राजगोपालास्‍वामी मंदिर में रहती है। उसके सिर पर लंबे बाल हैं। इन बालों को खास तरह से काटा जाता है। इससे उसे आकर्षक लुक मिलता है।

इस खास हेयरस्‍टाइल के कारण उसे बॉब कट सेंगामालम भी कहा जाता है। अब उसकी फोटो आईएफएस अधिकारी सुधा रमन ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। सोशल मीडिया पर उसकी फोटो आने के बाद लोग उसके दीवाने हो गए हैं। आप भी देखने उसके खास हेयर स्टाइल की तस्वीर।

मिली जानकारी के मुताबिक 2003 में सेंगामालम को केरल से राजगोपालाचारी मंदिर में लाया गया था। उसके महावत एस राजगोपाल उसकी पूरी देखभाल करते हैं। उसके बाल काटने और उसे संवारने में काफी समय लगता है। सुधा रमन की ओर से डाली गई फोटो को 10 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं।

सेंगामालम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। लोग उसकी हेयरस्‍टाइल के दीवाने हो रहे हैं। इतना ही नहीं लोग इसे अपने सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। सेंगामालम और उसके खास हेयरस्टाइल को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं।