newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

congress: कोरोनावायरस से संक्रमित हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, होम क्वारंटीन

congress: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। खुद ट्वीट कर आजाद ने इस बात की पुष्टि की है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुलाम नबी आजाद होम क्वारंटीन हो गए हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट कराने और अन्य एहतियात बरतने की सलाह दी है।

नई दिल्ली। देश भर में कोरोनावायरस ने कोहराम मचा रखा है। हालांकि बीते 2 हफ्ते से इसके मामले में गिरावट देखी जा रही है वहीं देश में इससे उबरने वाले लोगों की तादाद बड़ी है जबकि पूरी दुनिया के मुकाबले इससे होनेवाली मौत का आंकडा भी भारत में सबसे कम है। क्या खास और क्या आम इस महमारी का कहर सबपर टूटा है। देश में कई नेताओं को इस वायरस ने अपने चपेट में ले लिया। इस लड़कर कई नेता ठीक हो गए तो कईयों को इससे जान गंवानी पड़ी। अब खबर आ रही है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी इसकी चपेट में आ गए हैं।

Ghulam Nabi Azad

सूचना की मानें तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। खुद ट्वीट कर आजाद ने इस बात की पुष्टि की है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गुलाम नबी आजाद होम क्वारंटीन हो गए हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना टेस्ट कराने और अन्य एहतियात बरतने की सलाह दी है।


कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आजाद ने ट्वीट किया, ‘मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैं अब होम क्वारंटाइन हूं। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए वे कृपया प्रोटोकॉल का पालन करें।’

Ghulam Nabi Azad & Rahul Gandhi

गुलाम नबी आजाद से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोती लाल बोरा, अभिषेक मनु सिंघवी, तरुण गोगोई और आरपीएन सिंह समेत कुछ और नेता संक्रमित हो चुके हैं। यही नहीं, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, पर्यटन मंत्री प्रह्लाद पटेल सहित सत्तापक्ष तथा विपक्ष के कई अन्य नेता भी इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

PL PUNIYA

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य पीएल पुनिया कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं और उन्होंने खुद को पृथक-वास में कर लिया है।


पार्टी के छत्तीसगढ़ के प्रभारी पीएल पुनिया ने ट्वीट किया, ‘रायपुर से दिल्ली पहुंचने पर कोरोना की जांच में पत्नी व मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जबकि हम दोनों को कोई भी लक्षण नहीं है, हमने खुद को पृथक-वास में कर लिया है।’