newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: पत्रकार अमन चोपड़ा के लिए गहलोत के बयान से सनसनी, कहा- हम नहीं चाहते फेक एंकाउनटर हो

Rajasthan: दरअसल, एक पत्रकार ने उनसे पूछा- अमन चोपड़ा के केस में कोर्ट से स्टे मिलने के बावजूद पुलिस दबिस क्यों दे रही है? इसके जवाब में अशोक गहलोत ने कहा- देखिए कानून अपना काम करेगा, हम नहीं चाहेंगे कि यूपी की तरह फेक एंकाउनटर हो।

News 18 के पत्रकार अमन चोपड़ा की गिरफ्तारी के लिए राजस्थान हाईकोर्ट की रोक के बाद भी राजस्थान पुलिस उनके नोएडा स्थित घर में लगातार दबिस दे रही है। इस बारे में जब राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से सवाल किया गया तो उनका जवाब कुछ अलग ही था। दरअसल, एक पत्रकार ने उनसे पूछा- अमन चोपड़ा के केस में कोर्ट से स्टे मिलने के बावजूद पुलिस दबिस क्यों दे रही है? इसके जवाब में अशोक गहलोत ने कहा- देखिए कानून अपना काम करेगा, हम नहीं चाहेंगे कि यूपी की तरह फेक एंकाउनटर हो।

News18 के टीवी एंकर Aman Chopra को गिरफ्तार करने फिर पहुंची राजस्थान पुलिस  Rajasthan Police again arrives to arrest News18 TV anchor Aman Chopra after  FIR against him

मामला क्या था?

दरअसल, पिछले महीने राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने मंदिर को गिरा दिया गया था। इसके बाद अमन चोपड़ा ने अपने कार्यक्रम में इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया था। उन्होंने इस मुद्दे को जंहागीरपुरी और एमसीडी के बुलडोजर अभियान के साथ जोड़ा था। इन सब के बाद टीवी पत्रकार अमन चोपड़ा के खिलाफ राजस्थान में एफआईआर दर्ज की गई थी। इसमें देशद्रोह समेत और भी कई गंभीर आरोप लगाए गए थे। जिसमें अमन के खिलाफ राजस्थान के बूंदी और डूंगरपुर में धारा 153, 295, 295 A, 120 B, 124 A और 67 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस बीच राजस्थान पुलिस अमन चोपड़ा के नोएडा स्थित घर में दबिस दे रही है।