newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत समेत कम आय वाले देशों में जल्द पहुंचे कोरोना वैक्सीन इसके लिए सीरम इंस्टिट्यूट ने Gavi से मिलाया हाथ

बता दें कि वैक्सीन बनाने की रेस में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी सबसे आगे है। यहां वैक्सीन का ट्रायल दूसरे फेज में पहुंच गया है। वहीं पुणे स्थित एसआईआई यहां विकसित होने वाली वैक्सीन के साथ काम कर रही है।

नई दिल्ली। कोरोना महामारी से जंग में एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने कोरोना वैक्सीन के निर्माण और वितरण में तेजी लाने के Gavi, द वैक्सीन अलायंस और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से  हाथ मिलाया है। इसके तहत पुणे स्थित सीरम इंस्टिट्यूट 1 अरब कोरोना वैक्सीन को भारत समेत कम आय वाले देशों में पहुंचाएंगे।

Corona Medicine

बता दें कि वैक्सीन बनाने की रेस में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी सबसे आगे है। यहां वैक्सीन का ट्रायल दूसरे फेज में पहुंच गया है। वहीं पुणे स्थित एसआईआई यहां विकसित होने वाली वैक्सीन के साथ काम कर रही है।

up corona test kit

इससे पहले भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित कोविड-19 के वैक्सीन के देश में दूसरे व तीसरे चरण के मानव परीक्षण के लिये सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) को मंजूरी दे दी।